Uttarkashi Tunnel Rescue Live: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, 1-2 घंटे में आ सकती है अच्छी खबर, टनल से बाहर आएंगे मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue Live: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, 1-2 घंटे में आ सकती है अच्छी खबर, टनल से बाहर आएंगे मजदूर

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है. मंगलवार को देश ने सुरंग के अंदर से उनकी पहली झलक भी देखी थी, जिससे यह बात साफ हो गई की वह सब सुरक्षित हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बाधा नहीं आती तो जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 23 Nov 2023 08:01 AM (IST)

    उत्तरकाशी टनल हादसा: 41 मजदूरों के लिए 41 एंबुलेंस तैनात

    उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू के बाद बड़ी प्लानिंग की गई है. घटनास्थल पर 41 मजदूरों के लिए 41 एंबुलेंस तैनात हैं. हर एंबुलेंस में 2 ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे. चिल्यानीसौड़ अस्पताल में 41 बेड रिजर्व है. सुरंग से हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर रहेगा. इसके अलावा मजदूरों के लिए हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है.

  • 23 Nov 2023 07:22 AM (IST)

    टनल में ड्रिलिंग का काम तेजी से जारी

    टनल में ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे तक ऑपरेशन पूरा हो जाएगा. घटनास्थल पर एंबुलेंस की तमाम गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. नेशनल वैक्सीन वैन भी घटनास्थल पर मौजूद है.

  • 23 Nov 2023 07:03 AM (IST)

    उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन तज, घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी

    उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेज गति से चल रहा है. अगले एक से दो घंटे में सभी 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जाएगा.

  • 23 Nov 2023 07:00 AM (IST)

    उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे

    उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं.

  • 23 Nov 2023 06:57 AM (IST)

    आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन

    आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है. मंगलावर को देश ने सुरंग के अंदर से उनकी पहली झलक भी देखी थी, जिससे यह बात साफ हो गई की वह सब टनल में सही सलामत हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बाधा नहीं आती तो जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है.

  • 23 Nov 2023 06:55 AM (IST)

    अगले 2 घंटे में बाहर आ सकते हैं टनल में फंसे 41 मजदूर

    रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है. उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है. मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में पिछले 12 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को आज नई जिंदगी मिलेगी. एनडीआरएफ की टीम टनल के अंदर पहुंच चुकी है. 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से ये मजदूर यहां फंसे हुए हैं. तमाम जद्दोजहद के बाद आज इन्हें बाहर निकाला जाएगा. इन सभी मजदूरों के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मंगलवार को मजदूरों की सुरंग से पहली तस्वीर भी सामने आई थी, जिससे यह बात साफ हो गई है की सभी सही सलामत हैं. घटना स्थल पर सारे इंतजाम किए गए हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा है तो अगले दो-तीन घंटे में ये सभी मजदूर टनल से बाहर आ जाएंगे. पढ़ें इससे जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स...

Published On - Nov 23,2023 6:53 AM