‘ये चोर नहीं आशिक है मेरा…’, पिट रहे प्रेमी को बचाने के लिए भीड़ में कूद पड़ी प्रेमिका
कन्नौज जिले में प्रेमिका से मिलने पहुंच प्रेमी की गांव वालों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था, जहां गांव वालों ने उसे चोर समझकर पहले पकड़ लिया. बाद में उसकी जमकर पिटाई कर दी.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, लेकिन भीड़ ने उसको चोर समझ कर पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रेमी बताता रहा कि वह चोर नहीं है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन किसी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ और लोग उसे पीटते रहे. बाद में प्रेमिका ने लोगों को बताया कि वह उसे जानती है, जिसके बाद भीड़ शांत हुई.
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पिटाई का पूरा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. मक्का के खेत में गांव वालों को कुछ सुगबुगाहट सुनाई दी, जिसके बाद गांव वालों ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया. बाद में गांव वालों ने कहा कि जो भी खेत के अंदर है, वह बाहर निकले नहीं तो अंजाम सही नहीं होगा. इसके बाद डरा-सहमा युवक खेत से बाहर आ गया. गांव वालों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.
भीड़ से प्रेमी को बचाने पहुंची प्रेमिका
युवक बताता रहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन किसी ने भी उसकी एक न सुनी. इसके बाद उसने बताया कि वह यहां किसी से मिलने आया था. युवक की पिटाई की सूचना उसकी प्रेमिका को मिली. भीड़ के सामने आकर खुद प्रेमिका ने अपने प्रेमी बचाने की कोशिश की. इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
ये भी पढ़ें
प्रेमिका के आने पर शांत हुआ भीड़ का गुस्सा
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़वाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब युवक की प्रेमिका आई और उसने कहा कि यह मेरा दोस्त है और मुझसे मिलने आया था, तब कहीं जाकर भीड़ शांत हुई. स्थानिय लोगों की शिकायत पर पुलिस युवक को अपने साथ ले गई. पुलिस ने युवक पर 151 की कार्रवाई कर उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया.
चोरी के शक में युवक की पिटाई की
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते हम लोग रात-रात भर जागते रहते हैं. यह युवक कई दिनों से यहां पर आता था और चुपचाप चला जाता था. ऐसे में आज फिर यह मक्के के खेत में छिपा हुआ था, जिसके चलते हम लोगों को शक हुआ तो हम लोगों ने इसको पकड़ लिया. वहीं गांव की एक लड़की ने जब आकर बताया कि यह उसका जाने वाला है, तब हम लोगों ने युवक को जाने दिया.