बढ़ते तापमान के बीच दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए हैं. ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. हरियाणा के कई जिलों में आज दोपहर में बारिश भी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में बारिश होने का अनुमान है.
भीषण गर्मी और लू (Heatwave) के बीच दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के कई जिलों में शनिवार दोपहर को गरज और चमक के साथ बारिश हुई है. अब दिल्ली-NCR के आसमान में काले बादल छा गए हैं. ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
#WATCH | Delhi witnesses cloudy skies and dust storm after scorching heat pic.twitter.com/ETyYllAU3e
— ANI (@ANI) June 1, 2024
पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और औडिशा समेत कई राज्यों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दिन के समय लू चलने से लोगों को बाहर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस साल मई के महीने में दिल्ली में औसतन अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक गिरने और फिर धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.