कहीं बारिश तो कहीं लू… इन राज्यों में रेड अलर्ट; मौसम पर नया अपडेट

कहीं बारिश तो कहीं लू… इन राज्यों में रेड अलर्ट; मौसम पर नया अपडेट

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम की मार झेलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया. वहीं, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी तापमान 47 डिग्री के करीब रहा. हालांकि, कई राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

भारत में इस बार मई के महीने में प्रकृति का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिल्ली सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. हवाएं इतनी गर्म चल रही हैं कि लोग उनमें झुलस जा रहे है. जला देने वाली गर्म हवाओं की वजह से लोगों का बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. वहीं, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश और तूफान से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश के कुच राज्यों में भारी बारिश की आशंका तो कुछ में लू चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में हाल-बेहाल

राजस्थान अमूमन भारत के सबसे गर्म राज्यों की सूंची में सबसे ऊपर रहता है. इस साल भी यहां का मौसम बहुत गर्म है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस हफ्ते पारा हाई रहने वाला है. अनुमान यह है कि शनिवार और रविवार तक पारा 46 डिग्री तक जा सकता है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश उत्तर भारत का प्रमुख राज्य है. यहां भी गर्म हवाएं इस कदर कहर ढा रही हैं कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बुरहानपुर जिले में पारा सबसे ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग की मानें तो यहां पारा इस हफ्ते 45 डिग्री के करीब रहने वाला है.

उत्तर प्रदेश

राजनीति की नजर से इस राज्य का तापमान हाई ही रहता है. हालांकि, कुदरत ने भी यहां अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पारा 40 के पार ही चल रहा है.लेकिन इस हफ्ते तापमान के 42-43 डिग्री तक जाने की आशंका है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद में तापमान 43 डिग्री है. इसके अलावा आगरा में 45 डिग्री के करीब है.

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली हर साल की तरह इस बार भी काफी गर्म है. यहां त्वचा को झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां 10 दिन पहले ही घोषित कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग को अनुमान को मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है. शनिवार और रविवार तक पारा 46 डिग्री तक जाने की आशंका है.

केरल और तमिलनाडु

जहां एक तरफ उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है.वहीं भारत का दक्षिणी छोर भारी बारिश की चपेट की में है. दिल्ली सहित उत्तरी राज्य गर्म हवाओं से झुलस रहे हैं. तो दूसरी तरफ केरल और तमिलनाडु भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते रेड अलर्ट पर हैं.

केरल के 4 जिलों के साथ-साथ राजधानी तिरुवनंतपुरम में मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. मछुवारों को समुद्र तटों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. वहीं दक्षिणी तमिलनाडु के जिलों में भी भारी वर्षा के चलते रेड अलर्ट जारी किया है.