मां-बेटी के हाथ में था नीला सुटकेस, खोला तो निकली लाश… पुलिस ने किया गिरफ्तार

मां-बेटी के हाथ में था नीला सुटकेस, खोला तो निकली लाश… पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता में एक मां-बेटी नीला सुटकेस लेकर गंगा नदी के पास पहुंचीं. दोनों बैग को नदी में बहाना चाहती थीं, लेकिन स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और फिर पुलिस को बुलाया गया. जैसे ही पुलिस ने बैग खुलवाया उस में से एक लाश निकली. पुलिस ने मां-बेटी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

किसी सुटकेस को देख कर आप सोच सकते हैं कि इस बैग में कपड़े होंगे, सामान होगा, लेकिन हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है जहां महिलाओं के हाथ में जो सुटकेस था जब उसको खोला गया तो बैग में कुछ ऐसा था जिसने सभी को हैरान कर दिया. बैग में एक लाश थी.

यह केस कोलकाता में सामने आया है. दो महिलाएं मंगलवार को कोलकाता में गंगा नदी में सुटकेस में बंद एक शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही थीं. इसी समय स्थानीय लोगों ने मां-बेटी को रंगे हाथों पकड़ लिया. दोनों महिलाएं फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव की पहचान फाल्गुनी घोष के ससुर की बहन सुमिता घोष (55) के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला?

दोनों मां-बेटी को पहली बार सुबह करीब 8 बजे नॉर्थ कोलकाता के कुमारटुली में गंगा के किनारे नीले ट्रॉली बैग के साथ देखा गया था. स्थानीय लोगों ने उनकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उनका पीछा किया और उन से बैग खोलने के लिए कहा. महिलाओं ने पहले तो बैग खोलने से इनकार कर दिया. बहुत देर तक पूछने के बाद उन्होंने बताया कि वो अपने पालतू कुत्ते के अवशेष बैग में ले जा रहे थे.

एक व्यक्ति ने कहा कि महिलाएं किसी भी सूरत में बैग खोलने को राजी नहीं थी और वो दावा कर रही थी कि वो अपने पालतू कुत्ते के अवशेष लेकर जा रही हैं.

सुटकेस में निकली लाश

इस बीच यह सारा मामला सामने आने के बाद और गंगा किनारे खड़े लोगों को संदेह होने के बाद सभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रॉली बैग को जब पुलिस ने जबरदस्ती खोला तो अंदर एक महिला का खून से लथपथ शव मिला. गिरफ्तार करने से पहले दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ की गई.

आरोपी फाल्गुनी ने पुलिस को बयान दिया. फाल्गुनी ने बताया कि सुटकेस में मिला शव उसके एक रिश्तेदार का है. फाल्गुनी ने कहा, मृतक का नाम सुमिता है जो उसके ससुर की बहन है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि असम के जोरहाट की मूल निवासी सुमिता अपने पति से अलग हो गई है और 11 फरवरी से अपने कोलकाता स्थित आवास पर मां-बेटी के साथ रह रही थी.

पुलिस ने लिया एक्शन

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम फाल्गुनी के साथ तीखी झड़प के दौरान सुमिता की मौत हो गई थी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, फाल्गुनी के अपने पति के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं और वह अलग रहती है. सोमवार शाम करीब 4 बजे उसका झगड़ा हुआ था. फाल्गुनी ने मृतक को दीवार पर धक्का दे दिया और वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया, तो एक और जोरदार लड़ाई शुरू हो गई. इस दौरान, फाल्गुनी ने कथित तौर पर उसके चेहरे और गर्दन पर ईंट से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके बाद मां-बेटी ने शव को एक ट्रॉली बैग में डाला और नदी में फेंकने की कोशिश की. नॉर्थ पोर्ट पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मामला बारासात जिला पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है.