Wabi-Sabi: सीख लीजिए जापानी कल्चर की ये 5 बातें, जिससे सफलता चूमेगी कदम!

Wabi-Sabi: सीख लीजिए जापानी कल्चर की ये 5 बातें, जिससे सफलता चूमेगी कदम!

जापान के कल्चर और वहां के ट्रेडिशन से ऐसी कई बातें सीखने को मिलती हैं, जो न सिर्फ Crisis Management ब्लकि आपकी पर्सनैलिटी में विकास करने में भी सहायक होती हैं.

Japanese Culture: जापान के लोग अपने समय के बेहद पाबंद होते हैं. ये लोग अपना हर काम समय पर निपटाते हैं. सिर्फ यही नहीं, यहां के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए भी जाने-जाते हैं. ये वो बाते हैं, जो जापानियों के बारे में पूरी दुनिया में फेमस है. लेकिन जापान के कल्चर और वहां के ट्रेडिशन से ऐसी कई बातें सीखने को मिलती हैं, जो न सिर्फ Crisis Management ब्लकि आपकी पर्सनैलिटी में विकास करने में भी सहायक होती हैं.

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जापानी कल्चर की उन बातों को बताएंगे, जिसे फॉलो करने पर आप लाइफ को ठीक तरह से मैनेज करना सीख जाएंगे. तो चलिए जानते हैं जापानी लोगों के इस कॉन्सेप्ट को…

Ikigai

जापानी भाषा में Iki का मतलब होता है लाइफ और gai का मायने वैल्यू. इस शब्द का सीधा स्पष्ट मतलब है कि आप उस चीज को करें, जिसमें आप बेहद अच्छे होने के साथ-साथ पैशनेट भी हैं. आप जो करने जा रहे हैं, उसे खोजने के तरीके के तौर पर जापानी इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

Shikita Ga Nai

इस शब्द का अर्थ है कि परिस्थिती को स्वीकार कीजिए और जीवन में आगे बढ़ जाइए. जापानी लोगों का मानना है कि जीवन में कई ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जिनको हम बदल नहीं सकते हैं. इसलिए इन परिस्थितों का सामना करें और आगे बढ़ जाएं.

Wabi Sabi

इस प्राचीन जापानी फिलोस्फी का यही मतलब है कि जीवन में अपनी खामियों को स्वीकार करें. न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे लोगों की कमियों में भी खूबसूरती ढूंढें.

Gaman

Gaman का अर्थ है कि मुश्किल समय में अपना साहस न छोड़ें. बुरा समय हमें सेल्फ कंट्रोल और इमोश्नली मैच्योर होना सिखाता है. इसलिए सहनशक्ति और धैर्य रखना बेहद जरूरी है.

Oubaitori

इस जापानी मुहावरे का मतलब है कि किसी और से अपनी तुलना कभी नहीं करनी चाहिए. सभी के रास्ते अलग हैं. हर किसी की जिंदगी अलग है. किसी दूसरे इंसान के रास्ते के चलते खुद पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.