आज की ताजा खबर Live: दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के प्रस्ताव को LG की मंजूरी

आज की ताजा खबर Live: दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के प्रस्ताव को LG की मंजूरी

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के एक रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की कोशिश करने वाले 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को मंगलवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. सिडनी में भारत […]

आज की ताजा खबर Live: दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के प्रस्ताव को LG की मंजूरी

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Mar 01, 2023 | 1:23 PM

आज की ताजा खबर Live: दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के प्रस्ताव को LG की मंजूरी
देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

LIVE NEWS & UPDATES

  • 01 Mar 2023 01:23 PM (IST)

    NIA ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पिछले साल 5 मई को हरियाणा के मधुबन में बस्तर टोल प्लाजा पर IED और हथियार तथा गोला-बारूद की जब्ती से संबंधित मामले में नामित बब्बर खालसा के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हरविंदर रिंडा, आकाश, सुखबीर सिंह और जरमलप्रीत सिंह के 3 सहयोगियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है.

  • 01 Mar 2023 01:00 PM (IST)

    दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों के प्रस्ताव को LG की मंजूरी

    दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की ज़िम्मेदारी देने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को LG ने मंज़ूरी दे दी है. बीती शाम सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फ़ैसला किया था और इसकी फाइल एलजी को भेजी थी.

  • 01 Mar 2023 12:50 PM (IST)

    इंदौर टेस्टः भारत 109 रन पर आउट

    इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन लंच के थोड़ी देर बाद भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑल आउट हुई.

  • 01 Mar 2023 12:42 PM (IST)

    G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक कलः विदेश सचिव

    विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि G-20 के अंतर्गत विदेश मंत्रियों की बैठक कल 2 मार्च को होगी, जिसकी शुरुआत आज रात गाला डिनर से होगी. बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे. बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होगी. बैठक में 40 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कल विदेश मंत्रियों की बैठक में 2 सत्र होंगे. पहले सत्र में बहुपक्षीयता, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और विकास सहयोग के लिए टेम्पलेट्स पर चर्चा होगी.

  • 01 Mar 2023 12:36 PM (IST)

    मुंबई में गैस की कीमत को लेकर प्रदर्शन

    मुंबई में किसान मुद्दों और घरेलू एवं वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने विरोध प्रदर्शन किया.

  • 01 Mar 2023 12:36 PM (IST)

    उमेश पाल हत्याकांड: जफर के यहां से मिले 2 गन, तलवार

    उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर बुलडोजर चलाने के दौरान दो गन मिला और तलवार भी बरामद हुए हैं. घर के अंदर से पूरे परिवार की तस्वीर और aimim पार्टी के साथ अतीक की तस्वीर भी सामने आई है.

  • 01 Mar 2023 12:16 PM (IST)

    आज अमित शाह से मिलेंगे पंजाब के राज्यपाल

    पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री के साथ गवर्नर की मुलाकात आज दोपहर बाद होगी. दोनों के बीच पंजाब में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात हो सकती है. हाल ही में अमृतपाल और उसके खालिस्तान समर्थकों द्वारा पंजाब में चलाए गए गतिविधि के बाद यह बैठक मानी जा रही है.

  • 01 Mar 2023 12:06 PM (IST)

    मनीष सिसोदिया ने किस दिन दिया इस्तीफा?

    दिल्ली में LG दफ्तर के सूत्रों के हवाले से मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर 27 फरवरी की तारीख लिखी हुई है, जबकि मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख नहीं लिखी हुई है. जबकि दोनों मंत्रियों के इस्तीफे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास कल 28 फरवरी को भेजे गए.

    अब सवाल ये है कि मनीष सिसोदिया सीबीआई हिरासत में इतना बड़ा त्यागपत्र नहीं लिख सकते तो क्या सीबीआई के सामने पेशी से पहले ही त्याग पत्र लिखकर गए थे?

  • 01 Mar 2023 11:53 AM (IST)

    पापुआ न्यू गिनी में आया जोरदार भूकंप

    पापुआ न्यू गिनी में आज सुबह जोरदार भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 11.06 बजे आया.

  • 01 Mar 2023 11:29 AM (IST)

    प्रयागराजः जफर अहमद के घर पर बुलडोजर

    प्रयागराज में जफर अहमद का घर तोड़ा जा रहा है. उमेश की हत्या के बाद आरोपी इसी जफर के घर में ही आकर छुपे थे. शाइस्ता परवीन इसी घर में रहती थी.

  • 01 Mar 2023 11:26 AM (IST)

    दिल्लीः सौरभ-आतिशी बनेंगे मंत्री

    सूत्रों के हवाले से दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. सौरभ भारद्वाज और आतिशी केजरीवाल सरकार में मंत्री बनेंगे. अरविंद केजरीवाल ने दोनों को मंत्री नियुक्त करने की फाइल LG को भेज दी है.

  • 01 Mar 2023 11:25 AM (IST)

    MP: कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

    मध्य प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा किया जा रहा है. कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा हंगामे के बीच बजट पढ़ रहे हैं.

  • 01 Mar 2023 11:17 AM (IST)

    तमिलनाडु में RSS के रूट पर 3 को सुनवाई करेगा SC

    तमिलनाडु में RSS के रूट मार्च यानी पथ संचालन को चुनौती देने के मामले पर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट अब 3 मार्च को मामले में सुनवाई करेगा. तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाई कोर्ट ने RSS को तमिलनाडु के कई जिलों में सार्वजनिक सड़कों पर रूट मार्च निकालने की अनुमति दी थी. जबकि डीएमके सरकार ने याचिका में राज्य की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए आरएसएस के पथ संचालन को अनुमति नहीं देने की मांग की है.

  • 01 Mar 2023 11:00 AM (IST)

    राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन पर SC करेगा सुनवाई

    राजस्थान में REET एक्जाम के दौरान इंटरनेट शटडाउन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट होली के बाद सुनवाई करेगा. कोर्ट ने कहा कि शटडाउन हुए 3 दिन खत्म हो गया है. अब जल्द सुनवाई का कोई मतलब नहीं है. कोर्ट में दाखिल याचिका में मांग की गई है कि अनुराधा भसीन फैसले को राज्य सरकार फॉलो करे. अनुराधा भसीन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए. राजस्थान में 25 से 27 फरवरी तक राजस्थान के कई जिलों मे इंटरनेट शटडाउन किया गया था, जिसकी वजह से अदालतों का काम प्रभावित हुआ साथ ही इमरजेंसी के काम भी प्रभावित हुए.

  • 01 Mar 2023 10:49 AM (IST)

    मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज हो केस

    आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. कांग्रेस के नेता जासूसी मसले पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करेंगे. इसके लिए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का एक दल आज थोड़ी देर में एलजी से मिलेगा.

  • 01 Mar 2023 10:39 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडाः सोसायटी के पास कार से मिली लाश

    ग्रेटर नोएडा में जेपी अमन सोसायटी के पास गाड़ी में एक युवक का शव मिला है. शव पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं. साथ ही मौके पर गाड़ी हुई टूटी मिली. मृतक सचिन कल शाम अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था. मृतक सचिन मूल रूप से कोंडली बांगर गांव का रहने वाला था. पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का है.

  • 01 Mar 2023 10:26 AM (IST)

    यूक्रेन में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है US- रूस

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस की ओर से बड़ा आरोप लगाया गया है कि अमेरिका यूक्रेन में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.

  • 01 Mar 2023 10:23 AM (IST)

    बजट में शहरी विकास को महत्व- PM मोदी

    'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में शहरी विकास के दो प्रमुख पक्ष है- नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण. इसी विजन को सामने रखते हुए हमारी सरकार ने हर बजट में शहरी विकास को बहुत महत्व दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में शहरी नियोजन के मानकों के लिए 15000 करोड़ रुपए का इंसेंटिव तय किया है. इससे देश में योजना और व्यवस्थित शहरीकरण की नई शुरुआत होगी और इसे गति मिलेगी.

  • 01 Mar 2023 10:19 AM (IST)

    गमला चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

    गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है कि मनमोहन नाम के शख्स ने जी-20 सम्मेलन के लिए लगाए गए रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमले चुराए थे. उसके पास से कार और चोरी के गमले भी बरामद कर लिए गए हैं. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

  • 01 Mar 2023 10:05 AM (IST)

    महाराष्ट्र : ठाणे में हॉकर की हत्या

    महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अज्ञात लोगों ने 48 वर्षीय एक हॉकर की कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक जे एन राणावरे ने कहा कि घटना मंगलवार रात को ठाणे स्टेशन मार्ग पर हुई और आशंका है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया गया.

  • 01 Mar 2023 09:46 AM (IST)

    बेंगलुरुः AAP नेता और पूर्व कमिश्नर भास्कर राव बीजेपी में शामिल

    आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्व कमिश्नर और पार्टी नेता भास्कर राव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राज्य विधानसभा चुनाव से पहले AAP के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.

  • 01 Mar 2023 09:37 AM (IST)

    पश्चिम बंगालः चमड़े के व्यापारी की 12 लोकेशन पर ED की कार्रवाई

    ED की पश्चिम बंगाल में रेड पड़ी है. 12 लोकेशन पर छापेमारी जारी है. ये छापेमारी चमड़े के व्यापारी के यहां हो रही है. IT विभाग ने हाल ही में 300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में कई कारोबारियों पर रेड की थी, जिसके बाद इस कारोबारी के यहां ED कार्रवाई कर रही है.

  • 01 Mar 2023 09:30 AM (IST)

    यह एक विकास और जनता के हित का बजट- मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

    मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज राज्य का बजट पेश करेंगे. उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश का जो विकाश हुआ है वो अभूतपूर्व है. जनता के हित का बजट होगा. सर्वस्पर्शी बजट होगा. यह एक विकास का बजट होगा. जो बजट आ रहा है वो जनता के हित का बजट है.

  • 01 Mar 2023 09:21 AM (IST)

    अब कैसे बनेंगे होली के पकवान? रसोई गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का तंज

    कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, 'घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 बढ़ाए. कमर्शियल गैस सिलिंडर 350 महंगा. जनता पूछ रही है...अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!'

  • 01 Mar 2023 09:02 AM (IST)

    शादी से मना किया तो बेंगलुरु में शख्स ने प्रेमिका को चाकू से गोदा

    कर्नाटक के बेंगलुरु में शादी से मना करने पर एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद डाला है. जानकारी के मुताबिक उस पर चाकू से 16 बार वार किए गए.

  • 01 Mar 2023 08:23 AM (IST)

    काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती करना हुआ महंगा

    वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है. मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए ज्यादा देने होंगे. यानी अब 350 की जगह 500 रुपए देने होंगे. वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए की वृद्धि की गई है. इन आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपए देने होंगे. इससे पहले 2018 यानी 5 साल पहले मंगला आरती का टिकट 100 रुपए बढ़ाया गया था.

  • 01 Mar 2023 07:54 AM (IST)

    गाजियाबादः गैस पाइपलाइन लीक, लगी आग

    गाजियाबाद के आरके पुरम कालोनी में एक घर के बाहर आईजीएल की गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक होने से यह आग लगी. जिससे यहां रह रहे परिवार को पीछे के रास्ते से सकुशल निकाला गया. घटना की सूचना पर फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. एनडीआरएफ टीम भी मौके पर है. गैस की सप्लाई भी रोकी दी गई है.

  • 01 Mar 2023 07:32 AM (IST)

    ग्रीस में हादसा, 26 की मौत

    ग्रीस में बड़ा हादसा हो गया है. ट्रेन के हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि आज बुधवार तड़के उत्तरी ग्रीस में एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 घायल हो गए. एथेंस से करीब 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास दुर्घटना के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गईं और कम से कम तीन में आग लग गई. पास के लारिसा शहर में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

  • 01 Mar 2023 07:30 AM (IST)

    PM मोदी कल करेंगे रायसीना संवाद का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूराजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना संवाद का कल गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस संवाद का आठवां संस्करण दो से चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को संवाद का शुभारंभ करेंगे." इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी. (भाषा)

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के एक रेलवे स्टेशन पर एक सफाईकर्मी को कथित तौर पर चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की कोशिश करने वाले 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को मंगलवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मारे गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु निवासी मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के रूप में की है. वहीं दिल्ली की एक अदालत ने अब रद्द की जा चुकी नई आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को पांच आरोपियों को जमानत दे दी. विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने यह कहते हुए पांच आरोपियों को राहत दी कि एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार न करने का फैसला सोच समझकर लिया. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूराजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना संवाद का कल गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Mar 01,2023 7:30 AM