आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 15 से घटाकर छह हुईं

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 15 से घटाकर छह हुईं

तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. 118 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जलाभिषेक और दीपदान करने का ऐलान किया है. दिल्ली हाईकोर्ट कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 06 Dec 2023 06:56 PM (IST)

    दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 15 से घटाकर छह हुईं

    दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 15 दिन से घटाकर छह कर दिया गया है. शीतकालीन अवकाश की शुरुआत एक जनवरी 2024 से होगी. शिक्षा निदेशालय ने ये जानकारी दी है. आदेश से पहले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक निर्धारित किया गया था.

  • 06 Dec 2023 05:44 PM (IST)

    अबू धाबी पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जंग के बीच मिडिल ईस्ट का पहला दौरा

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अबू धाबी पहुंचे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले काफी समय से चल रहे जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति का मिडिल ईस्ट में ये पहला दौरा है.

  • 06 Dec 2023 04:26 PM (IST)

    शरद पवार, उद्धव ठाकरे 12 दिसंबर को नागपुर में करेंगे जनसभा

    महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह 12 दिसंबर को राकांपा की युवा संघर्ष यात्रा के समापन के अवसर पर नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राकांपा के शरद पवार गुट से ताल्लुक रखने वाले देशमुख ने कहा कि तीनों नेता नागपुर के झिरो माइल इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • 06 Dec 2023 03:01 PM (IST)

    घाटी में आतंकी घटनाएं घटी, लेकिन चेनाब-जम्मू में आतंकवाद बढ़ा: अधीर रंजन

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करा रहे हैं. मैं मानता हूं कि घाटी में आतंकी घटनाएं घटी हैं, लेकिन चेनाब और जम्मू में आतंकवाद बढ़ा है.

  • 06 Dec 2023 02:39 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने 60 हजार करोड़ का कर्ज लिया: सुखबीर बादल

    अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब सरकार ने 941 करोड़ रुपए का और कर्ज लिया है. सरकार एक महीने के अंदर 4 हजार 450 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. 20 महीने में सरकार ने 60 हजार करोड़ का कर्ज लिया.

  • 06 Dec 2023 01:58 PM (IST)

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: NIA को सौंपी जा सकती है जांच

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. NIA की चार सदस्यों की टीम जयपुर जा सकती है.

  • 06 Dec 2023 01:26 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव जीतने वाले BJP सांसदों का इस्तीफा

    विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसदों ने संसदी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राजवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, रीति पाठक, अरुण साव, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह ने लोकसभा से तो किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया.

  • 06 Dec 2023 01:14 PM (IST)

    आज शाम राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक लेंगे जेपी नड्डा

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

  • 06 Dec 2023 12:55 PM (IST)

    लोकसभा में अपने बयान के लिए DMK सांसद ने जताया खेद

    DMK सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने कल संसद में दिए अपने एक बयान के लिए लोकसभा में खेद जताया है और बयान वापस लिया गया है.

  • 06 Dec 2023 12:35 PM (IST)

    जम्मू: प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

    जम्मू के प्राइवेट स्कूल के एक अधिकारी को धमकी भरी कॉल आई है. कॉल आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हैं और स्कूल में तलाशी जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक वर्चुअल नंबर से जम्मू के एक प्राइवेट स्कूल के अधिकारी को धमकी भरी कॉल आई थी, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई.

  • 06 Dec 2023 11:49 AM (IST)

    BJP शनिवार-रविवार तक कर सकती है मुख्यमंत्रियों की घोषणा

    सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी आज शाम या कल सुबह तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर देगी. तीनों राज्ंयो में शनिवार या रविवार को विधायक दलों की बैठक हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

  • 06 Dec 2023 11:30 AM (IST)

    नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री लायक भी नहीं रहे: गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार अब उस लायक भी नहीं रहे कि वह मुख्यमंत्री भी बन सकें क्योंकि उन्होंने जो बिहार विधानसभा और परिषद में कहा इससे वह मुख्यमंत्री भी रहने लायक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री बनना तो बहुत बड़ी बात .। उनका अब गुडविल ही नहीं बचा है.

  • 06 Dec 2023 11:04 AM (IST)

    हमें कुछ नहीं चाहिए, सब एकजुट होकर लड़ें: नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार ने कहा कि हमें कुछ नहीं चाहिए. हम बस राज्य का हित चाहते हैं. सबको एकजुट होकर लड़ना चाहिए.

  • 06 Dec 2023 10:42 AM (IST)

    संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक, वरिष्ठ मंत्री मौजूद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. संसद की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और प्रल्हाद जोशी बैठक में मौजूद हैं.

  • 06 Dec 2023 10:31 AM (IST)

    दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट करवाएगी केजरीवाल सरकार

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट करवाने के आदेश दिए हैं. पिछले 15 साल का CAG ऑडिट होगा. जल बोर्ड में अनियमिताओं को लेकर सवाल उठे थे. केजरीवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

  • 06 Dec 2023 10:18 AM (IST)

    दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलने पहुंचे रेवंत रेड्डी

    तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे.

  • 06 Dec 2023 09:56 AM (IST)

    2 दिन के दौरे के बाद MP पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

    2 दिन के दिल्ली दौरे के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल पहुंच गए हैं. बीजेपी को अभी अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करनी है.

  • 06 Dec 2023 09:14 AM (IST)

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या: दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में कई जगह छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार किया गया है.

  • 06 Dec 2023 08:32 AM (IST)

    आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल पर जवाब देंगे शाह

    गृह मंत्री अमित शाह आज संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल पर जवाब देंगे.

  • 06 Dec 2023 07:28 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने जयपुर पुलिस को भेजा था गोगामेड़ी की हत्या का अलर्ट

    पंजाब पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का अलर्ट जयपुर पुलिस को भेजा था. जयपुर एटीएस ने एसओजी को जानकारी दी थी. 3 बार सुरक्षा मांगने के बाद भी गोगामेड़ी को पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी थी.

  • 06 Dec 2023 07:16 AM (IST)

    सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या राजस्थान की निवर्तमान सरकार पर एक धब्बा: बीजेपी

    जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है, 'घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता, जिन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन नहीं मिली और उन्हें गैंगस्टरों द्वारा हत्या...यह राजस्थान की निवर्तमान सरकार पर एक धब्बा है..."

  • 06 Dec 2023 06:34 AM (IST)

    बागपत में शादी में खाना खाने के बाद दूल्हे समेत 15 लोग बीमार

    बागपत जिले के सीएमएस एसके चौधरी ने कहा कि शादी में खाना खाने के बाद बारातियों को पेट में दिक्कत हो गई. 14-15 लोग अस्पताल आए थे. सभी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. कुछ लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया, कुछ को ठीक किया जाएगा.

  • 06 Dec 2023 04:43 AM (IST)

    भारी बारिश के कारण चेन्नई में सड़कें जलमग्न

    तमिलनाडु: CycloneMichaung के कारण भारी बारिश के कारण चेन्नई में सड़कें जलमग्न हो गईं.

  • 06 Dec 2023 03:35 AM (IST)

    राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची का सफल रेस्क्यू

    मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोदा गांव में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाया.

  • 06 Dec 2023 01:48 AM (IST)

    मेडिकल इमरजेंसी के कारण दुबई जाने वाली फ्लाइट कराची डायवर्ट

    स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को मेडिकल आपातकाल के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया. विमान कराची में सुरक्षित उतर गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: स्पाइसजेट प्रवक्ता

  • 06 Dec 2023 01:12 AM (IST)

    चक्रवात मिचुआंग के कारण चेन्नई में जलजमाव

    तमिलनाडु: चक्रवात मिचुआंग के कारण चेन्नई में जलजमाव. (अरुंबक्कम, जय नगर क्षेत्र से दृश्य)

  • 06 Dec 2023 12:02 AM (IST)

    हिंदूवादी संगठन आज करेंगे कृष्ण जन्मस्थान के मूल गर्भगृह में जलाभिषेक

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच में आज हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जलाभिषेक और दीपदान करने का ऐलान किया है. ऐलान के बाद सकते में आए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए किसी नई परंपरा के न शुरू कर देने का आदेश दिया है.

  • 06 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    मुकेश सहनी की विशाल रैली, गठबंधन पर फैसले की करेंगे घोषणा

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव 2024 में किस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में आज घोषणा कर सकते हैं. सहनी ने महागठबंधन और एनडीए दोनों ही प्रमुख गठबंधनों के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं.

  • 06 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    मायावती का नोएडा-लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन

    मायावाती आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बार मायावाती अकेले अपने बलबूते पर लड़ने क अटल फैसला लिया है. आज बसपा बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा और लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी.

  • 06 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    'मनी लॉन्ड्रिंग केस हो खत्म', महाठग सुकेश चंद्रशेखर की याचिका

    दिल्ली हाईकोर्ट कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका पर आज सुनवाई करेगा जिसमें उसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अपने खिलाफ धनशोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज मामले को निरस्त करने का आग्रह किया है. ईडी ने यह मामला वर्ष 2017 के निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले के सिलसिले में दर्ज किया है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. 118 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जलाभिषेक और दीपदान करने का ऐलान किया है. दिल्ली हाईकोर्ट कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अपने खिलाफ धनशोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज मामले को निरस्त करने का आग्रह किया है. मायावाती बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा और लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने या न करने के लिए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आज तक का समय दिया था. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Dec 06,2023 12:00 AM