आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, फायरिंग में BSF जवान घायल

आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, फायरिंग में BSF जवान घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव सभा करने छतरपुर जाएंगे. प्रधानमंत्री यहां छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की 13 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित करेंगे. ओपी चौधरी के रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद यह सीट हाई प्रोफाइल बन गई है. इसी क्रम में केन्द्रीय गृह […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 09 Nov 2023 07:58 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, फायरिंग में BSF जवान घायल

    जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के रामगढ़ में देर रात पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान ने गोलीबारी की है. बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ है.

  • 09 Nov 2023 07:34 AM (IST)

    आज बिहार विधानसभा में पेश होगा आरक्षण बिल

    बिहार विधानसभा में आज आरक्षण बिल पेश किया जाएगा. इसमें पिछड़े-अति पिछड़े के साथ SC/ST का आरक्षण कोटा 60 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव है.

  • 09 Nov 2023 06:58 AM (IST)

    इजराइल-हमास जंग: गाजा में 10500 से ज्यादा मौतें, 4300 से ज्यादा बच्चे

    गाजा में इजराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या 10,500 से ज्यादा हो गई है. इसमें 4300 से ज्यादा बच्चे है. इजराइल-हमास की जंग को एक महीने पूरा हो गया है.

  • 09 Nov 2023 05:59 AM (IST)

    अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर की गंगा आरती

    उत्तराखंड: अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती की.

  • 09 Nov 2023 05:39 AM (IST)

    आतंकी संगठन टीआरएफ का एक आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

    कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट किया, प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से संबद्ध एक (01) आतंकवादी को मार गिराया गया. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. तलाश जारी है.

  • 09 Nov 2023 05:18 AM (IST)

    भारत अमेरिका का एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार: जॉन किर्बी

    पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर रणनीतिक संचार के लिए एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी कहते हैं, "भारत एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है। और मुझे लगता है कि जब प्रधानमंत्री मोदी यहां थे तो आपने इसे पूर्ण रूप से प्रदर्शित किया था। लेकिन हम इसे उन पर छोड़ देंगे भारत सरकार और प्रधान मंत्री को यह तय करना है कि मध्य पूर्व को शामिल करने के लिए दुनिया भर में किसी विशेष संकट या आकस्मिकता पर उनका रुख क्या होगा, लेकिन वे एक प्रमुख रणनीतिक भागीदार बने रहेंगे, और हम उस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं.

  • 09 Nov 2023 03:35 AM (IST)

    बंधकों की रिहाई के बिना युद्धविराम नहीं: इजराइल

    हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के बिना युद्धविराम नहीं: इजरायली प्रधान मंत्री नेतन्याहू

  • 09 Nov 2023 02:51 AM (IST)

    दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग

    दिल्ली: मैदान गढ़ी इलाके में एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

  • 09 Nov 2023 02:49 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला

    छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार देर रात बेमेतरा में कथित तौर पर पत्थरों से हमला किया गया.

  • 09 Nov 2023 02:07 AM (IST)

    भारत में रोहिंग्या घुसपैठ में मदद करने वाले 47 बिचौलिए गिरफ्तार

    एनआईए, असम पुलिस ने भारत में रोहिंग्या घुसपैठ में मदद करने वाले 47 बिचौलियों को गिरफ्तार किया.

  • 09 Nov 2023 01:22 AM (IST)

    पराली बुझाने के लिए मैदान में पहुंची पुलिस

    पंजाब: फिरोजपुर के निज्जर गांव में जलाई जा रही पराली, इसे बुझाने के लिए पुलिस मैदान में पहुंची.

  • 09 Nov 2023 12:19 AM (IST)

    नोएडा के प्राइवेट ऑफिस में लगी भीषण आग

    यूपी: नोएडा के सेक्टर 2 स्थित एक निजी ऑफिस में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं.

  • 09 Nov 2023 12:18 AM (IST)

    मानसिक संतुलन खो चुके हैं नीतीश कुमार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (सीएम नीतीश कुमार) अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उनकी पार्टी को उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देना चाहिए.

  • 09 Nov 2023 12:15 AM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ कदम उठाएं महिलाएं: अमेरिकी सिंगर

    नीतीश कुमार के बयान पर अमेरिकी गायक का कहना है, महिलाओं को बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ कदम उठाने की जरूरत है.

  • 09 Nov 2023 12:13 AM (IST)

    दिल्ली में वायु प्रदूषण पर भड़के बीजेपी सांसद

    दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि बच्चों की हालत देखिए. मैं कल एक डॉक्टर से बात कर रहा था, दिल्ली में 70 प्रतिशत बच्चे नेबुलाइज़र पर हैं. उनकी गलती क्या है? सिर्फ इसलिए कि एक आदमी चाहता है वोट बैंक की राजनीति करो और बेवकूफ बनाओ, दिल्ली के बच्चों को भुगतना पड़ेगा.

  • 09 Nov 2023 12:00 AM (IST)

    आज मध्य प्रदेश के चंदेरी जाएंगे राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे संबोधित

    मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के नईसराय में आज राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.. वह ग्वालियर से सुबह 10:40 पर चलेंगे और 11:30 बजे नई सराय पहुंच जाएंगे. वहां चंदेरी प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव सभा करने छतरपुर जाएंगे. प्रधानमंत्री यहां छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की 13 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित करेंगे. ओपी चौधरी के रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद यह सीट हाई प्रोफाइल बन गई है. इसी क्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक अयोध्या स्थित अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में होगी. बैठक में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के नईसराय में राहुल गांधी जनसभा करेंगे. इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत का दौरा करेंगे. KCR गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्रों से राव अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Nov 09,2023 12:00 AM