रिटायरमेंट के बाद PM मोदी का सानिया को लेटर, खिलाड़ी ने कहा- भारत को गौरवान्वित करना जारी रखूंगी

रिटायरमेंट के बाद PM मोदी का सानिया को लेटर, खिलाड़ी ने कहा- भारत को गौरवान्वित करना जारी रखूंगी

सानिया मिर्जा ने पीएम मोदी के इस लेटर को शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है.

पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा टेनिस ने रिटायरमेंट ले चुकी हैं. इसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक इमोशनल लेटर शेयर किया है जो पीएम मोदी ने उनके रिटायरमेंट के बाद लिखा था. उन्होंने ट्विटर पर इस लेटर को शेयर करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है. पीएम मोदी ने इस लेटर में सानिया मिर्जा चैंपियन बताया है.

मिर्जा ने 7 जनवरी को घोषणा की कि वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में और आखिरी कंपिटिटीव टूर्नामेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेला था. मिर्जा और रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा की पार्टी में नहीं पहुंचे शोएब मलिक, इन सितारों ने जाकर सजाई महफिल

सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, मैं इस तरह के और प्रेरक शब्दों के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैंने हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस किया है और भारत को गौरवान्वित करने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकती हूं वह करना जारी रखूंगी. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.”

पीएम मोदी ने लेटर में क्या कहा?

पीएम मोदी ने लेटर में कहा, चैंपियन सानिया, टेनिस प्रेमियों को ये बात समझने में परेशानी होगी कि अब से आप एक प्रोफेशनल के तौर पर नहीं खेलेंगी लेकिन बेस्ट खिलाड़ियों में से एक के रूप में आपने इंडियन स्पोटर्स पर एक अमिट छाप छोड़ी है. इससे एथलीटों की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी. पीएम मोदी ने सानिया मिर्जा के साथ उनके माता-पिता की तारीफ भी की जिन्होंने सानिया मिर्जा को हर मुमकिन समर्थन दिया.