आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य कटारा निलंबित

देशभर में आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ की परेड में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी जिसमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक मिलेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं. […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या पाहुजा हत्याकांड के आरोपी रवि बंगा को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड के आरोपी रवि बंगा को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बंगा के संबंध में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया था. हिसार के गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन के निवासी बंगा ने एक अन्य आरोपी बलराज गिल के साथ पाहुजा के शव को कथित तौर पर ठिकाने लगाया था. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश और गिल शामिल हैं.
-
नीतीश कुमार जल्द BJP के नेतृत्व वाले NDA में लौटेंगे: मांझी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटेंगे. नीतीश कुमार के राजग से हाथ मिलाने के समय के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, यह किसी भी क्षण हो सकता है. मांझी ने कहा, मुझे शुरू से पता था कि राजद-जदयू की महागठबंधन सरकार गिर जाएगी.
-
समय शक्तिशाली होता है, हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे: पशुपति कुमार पारस
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है, मैंने कहा था कि व्यक्ति शक्तिशाली नहीं होता, समय शक्तिशाली होता है. हम एनडीए के साथ हैं और उनके साथ ही रहेंगे.
-
बिहारः कई अफसरों का तबादला
बिहार में सियासी उलटफेर के बीच भारी संख्या में अधिकरियों का तबादला किया गया है. कई जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं. केके पाठक से स्कूल बंद करने को लेकर लड़ने वाले पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर की जगह शिरसत कपिल को पटना का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
-
अमृतसरः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह
अमृतसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा है.
-
पटनाः तेजस्वी यादव ने बुलाई बैठक
RJD नेता तेजस्वी यादव अपने सरकारी आवास पर बैठक बुलाई है. आरजेडी विधायक बैठक में शामिल हुए हैं. तेजस्वी यादव के बेहद करीबी मंत्री और विधायक बैठक में शामिल हो रहे हैं.
-
किसी भी दल का किसी भी भगवान पर एकाधिकार नहींः थरूर
चेन्नई में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "किसी भी राजनीतिक दल के पास किसी भी धर्म के किसी भी भगवान का एकाधिकार नहीं है. यहां सभी धर्मों और सभी पार्टियों को मानने वाले लोग हैं... मेरी पार्टी में हिंदू हैं, ईसाई हैं, मुसलमान हैं, हर कई तरह के लोग हैं... हम किसी एक पार्टी को यह कहने की अनुमति नहीं दे सकते हैं कि किसी विशेष भगवान या विशेष धर्म पर उनका कॉपीराइट है. यह सही नहीं है."
-
वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे. सीएम बनने के करीब डेढ़ महीने बाद वह राजे से मिलने गए हैं. इस मुलाकात की टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण है. कल पीएम मोदी जयपुर आए थे. पीएम के स्वागत में दोनों मौजूद थे.
-
इंडिया गठबंधन में हर कोई 'देश बचाओ, बीजेपी हटाओ' पर कायम- डी राजा
इंडिया गठबंधन पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि जब सीटों पर बातचीत हो जाती है, तो छोटे-मोटे विरोधाभास और दावे हो सकते हैं. हर कोई 'देश बचाओ, बीजेपी हटाओ' के लिए प्रतिबद्ध है. छोटे-मोटे मनमुटाव और विरोधाभास हो सकते हैं.
-
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक चलेगा
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक चलेगा. वित्त मंत्री आतिशी 16 फरवरी को बजट पेश करेंगी. केजरीवाल सरकार ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी गई है. ये जानकारी दिल्ली सरकार ने दी है.
-
बिहार महागठबंधन सरकार जनता के हित में आगे बढ़ रही है- आरजेडी नेता
बिहार के सियासी हलचल पर आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार महागठबंधन सरकार राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है, जिनके दिल में डर है वही बार-बार 'सब ठीक है' कहते हैं. किसी पार्टी के घर में क्या मीटिंग चल रही है वह उसका विषय है.
-
बिहार की सियासी हलचल पर आज बीजेपी की फिर हो सकती है बैठक
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर गणतंत्र दिवस परेड के बाद फिर बैठक हो सकती है. कहा जा रहा है कि बिहार बीजेपी नेताओं और पार्टी के केंद्रीय नेताओं की बैठक होने की बात कही जा रही है.
-
मुबंई के कमाठीपुरा के रेस्तरां में लगी आग में जिंदा जला युवक
मुबंई के ग्रांट रोड के कमाठीपुरा के एक रेस्तरां में लगी आग बुझा दी गई है. आग लगने के बाद मलबे में एक शख्स का शव मिला है. युवक की पहचान नहीं हुई है. उसके शव को जेजे अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, मलबे में कूलिंग एयर सर्च ऑपरेशन जारी है.
-
ज्ञानवापी सर्वे के बाद मुस्लिम खुद ही सौंप दें हिंदुओं को मंदिर- गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ज्ञानवापी पर एएसआई सर्वे के बाद मुस्लिम पक्ष को खुद ही यह मंदिर हिंदू पक्ष को सौंप देना चाहिए. इससे इतिहास में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर मिलेगा और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा.
-
मुंबई के कमाठीपुरा में एक रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची
महाराष्ट्र: ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में रात 2 बजे आग लग गई. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं: मुंबई अग्निशमन सेवा
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A fire broke out at a restaurant in Kamathipura, Grant Road at 2 am. Four fire tenders are on the spot. No injuries reported so far: Mumbai Fire Service pic.twitter.com/Pi2ZhWQTwL
— ANI (@ANI) January 25, 2024
-
मनोज जरांगे पद यात्रा करते हुए आज आएंगे मुंबई
मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे पद यात्रा करते हुए 26 जनवरी को आयेंगे मुंबई, सपा ने दिया समर्थन.
-
गणतंत्र दिवस से पहले सेना ने तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
एक सफल ऑपरेशन में, डैगर डिवीजन और जेकेपी के सैनिकों ने हथियारों की खेप का आदान-प्रदान कर रहे तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ लिया। सोशल मीडिया समूहों में घुसपैठ और सटीक ट्रैकिंग के कारण उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया, जिससे गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बड़ी घटना टल गई। व्यक्ति अब हिरासत में हैं, और आगे की जांच चल रही है। सुरक्षा कारणों से इन व्यक्तियों की पहचान गुप्त रखी गई है: भारतीय सेना
In a successful operation, troops of Dagger Divison & JKP apprehended three hybrid terrorists conducting an arms consignment exchange. Infiltration into social media groups and precise tracking led to their red-handed apprehension, averting a major incident on the brink of pic.twitter.com/DYndnnMSxt
— ANI (@ANI) January 25, 2024
-
हिंदुओं के अधिकार उन्हें वापस सौंप दें मुस्लिम: स्वामी चक्रपाणि
दिल्ली: ज्ञानवापी पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का कहना है, "ज्ञानवापी मामले में एएसआई ने निर्णायक रिपोर्ट दी है. इससे साफ है कि मौजूदा ढांचे से पहले वहां एक विशाल सनातनी मंदिर था. मैं मुस्लिम पक्ष से अपील करता हूं कि वे हिंदुओं के अधिकार उन्हें वापस सौंप दें और एक उदाहरण पेश करें कि अगर मुगलों ने कुछ गलत किया, तो वर्तमान मुस्लिम पीढ़ी उसका समर्थन नहीं करती...''
#WATCH | Delhi: On Archaeological Survey of India's report on Gyanvapi, Hindu Mahasabha President Swami Chakrapani Maharaj says, "In the Gynavapi case, the ASI has given a decisive report. It is clear that before the current structure, there was a huge Sanatani Temple... I appeal pic.twitter.com/QVeb737vjG
— ANI (@ANI) January 25, 2024
-
कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की बढ़ती सैन्य ताकत
देश कर्तव्य पथ पर आज 90 मिनट की परेड के दौरान अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा. देश की महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
देशभर में आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ की परेड में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी जिसमें सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक मिलेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं. बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में बिहार के बीजेपी नेताओं की हाईकमान के साथ फिर बैठक हो सकती है. भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह की ओर से गांव-गांव जाकर किसानों के साथ मीटिंग की जा रही है जिसमें किसानों को 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च और 13 फरवरी को दिल्ली रवाना के लिए न्योता दिया जा रहा है. मराठा आरक्षण आंदोलन की मांग तेज हो गई है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे मनोज जरांगे के आज मुंबई पहुंचे की उम्मीद है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 26,2024 12:09 AM