आज की ताजा खबर: इजराइली दूतावास के पास धमाका: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की गहन जांच की गई

आज की ताजा खबर: इजराइली दूतावास के पास धमाका: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की गहन जांच की गई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 37 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. मंगलवार को 11 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली. महादेव ऐप घोटाले में सौरभ चंद्राकर पर UAE ने शिकंजा कसा. एजेंसी गिरफ्तार करके भारत ला सकती है. RSS […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 27 Dec 2023 10:01 AM (IST)

    इजराइली दूतावास के पास धमाका: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की गहन जांच की गई

    दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाके के मामले में मंगलवार रात सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की गहन जांच की गई. इन उड़ानों में सवार प्रत्येक यात्री के विवरण की दोबारा जांच की गई. दिल्ली पुलिस की 12 से ज्यादा टीमें जांच में जुटी हैं.

  • 27 Dec 2023 09:17 AM (IST)

    दिल्ली में घना कोहरा, 25 ट्रेनें देरी से चल रहीं

    दिल्ली में घना कोहरा होने की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. करीब 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

  • 27 Dec 2023 08:34 AM (IST)

    हरियाणा: झज्जर में पहलवानों से मिले राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छारा पहुंचे और विरेंद्र आर्य अखाड़ा में पहलवानों से मुलाकात की.

  • 27 Dec 2023 08:06 AM (IST)

    इजराइली दूतावास पर धमाके का मामला: CCTV में 2 संदिग्ध दिखे

    दिल्ली में इजराइली दूतावास के पीछे धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध नजर आए हैं. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है, ताकि दोनो संदिग्ध किस तरह किस रूट से वहां तक आए पता लग सके.

  • 27 Dec 2023 07:38 AM (IST)

    इजराइल ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

    दिल्ली में दूतावास के पास धमाके के बाद इजराइल ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा है. भारत में उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने को कहा गया है. इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एडवाइजरी जारी की है.

  • 27 Dec 2023 06:40 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में छाया घना कोहर, विजिबिलिटी बेहद कम

    दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी बेहद कम है.

  • 27 Dec 2023 06:31 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल अमित शाह ने दिया 35 सीटों का लक्ष्य

    पश्चिम बंगाल बीजेपी कोर कमेटी की बैठक पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक साथ आए और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, उनके लिए भी पश्चिम बंगाल प्राथमिकता है. अमित शाह ने हमें 35 सीटों का लक्ष्य दिया है. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. हम टीएमसी के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे.

  • 27 Dec 2023 04:55 AM (IST)

    कांगो में मूसलाधार बारिश से कम से कम 22 लोगों की मौत

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कांगो के कसाई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई.

  • 27 Dec 2023 03:10 AM (IST)

    अमेरिका ने हूतियों के दागे कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया

    एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन का कहना है कि अमेरिका ने लाल सागर के ऊपर हूतियों द्वारा दागे गए कई ड्रोन, मिसाइलों को मार गिराया.

  • 27 Dec 2023 03:08 AM (IST)

    पुंछ सेक्टर के बुफलियाज डीकेजी इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात

    जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर के बुफलियाज डीकेजी इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात.

  • 27 Dec 2023 03:06 AM (IST)

    बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के नेता अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के नेता अनुपम हाजरा को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया.

  • 27 Dec 2023 01:06 AM (IST)

    भारतीय नौसेना ने अरब सागर में समुद्री सुरक्षा अभियान किया तेज

    भारतीय नौसेना ने हालिया घटनाओं के बाद अरब सागर में समुद्री सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है.

  • 27 Dec 2023 12:03 AM (IST)

    पंजाब के तरनतारन में मिला पाकिस्तानी ड्रोन

    पंजाब के तरनतारन में मारी कंबोके गांव के पास से एक पाक आधारित ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) टूटी हालत में बरामद किया गया. 11 दिसंबर को शाम के समय, ड्रोन की मौजूदगी के संबंध में बीएसएफ से विशेष सूचना पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था: बीएसएफ

  • 27 Dec 2023 12:00 AM (IST)

    आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 दिसंबर यानी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे. दौरे के दौरान वो पुंछ और राजौरी भी जा सकते हैं और वहां के लोगों से बातचीत कर सकते हैं. इसके साथ-साथ सेना के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 37 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. मंगलवार को 11 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली. महादेव ऐप घोटाले में सौरभ चंद्राकर पर UAE ने शिकंजा कसा. एजेंसी गिरफ्तार करके भारत ला सकती है. RSS चीफ मोहन भागवत झारखंड के देवघर पहुंचे. जेपी नड्डा ने अनुपम हाजरा को BJP के राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया. इटावा लायन सफारी में बाहुबली नाम के बब्बर शेर की मौत. इमरान खान के सहयोगी शाह महमूद कुरैशी की हिरासत अवधि 15 दिन बढ़ी. नई दिल्ली में इजराइली एंबेसी से कुछ दूर एक लेटर के साथ झंडा भी मिला. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Dec 27,2023 12:00 AM