जम्मू-कश्मीर: वो गुफाएं जो घाटी में बढ़ाती हैं टेंशन, देखें आतंकियों की पनाहगाह

जम्मू-कश्मीर: वो गुफाएं जो घाटी में बढ़ाती हैं टेंशन, देखें आतंकियों की पनाहगाह

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों द्वारा 18 ट्रेनिंग कैम्प 37 लॉन्चपैड को एक्टिव किया गया है, जिसमें 200 आतंकी इस फिराक में है कि एक मौका मिले और वो वह घुसपैठ कर सकें.

जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान छठे दिन भी जारी रहा. वहीं मंगलवार को भी राजौरी पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. सुरक्षाबल लगातार घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में महाऑपरेशन चला रहे हैं. राजौरी और पुंछ में 25/30 आतंकी सक्रिय हैं. यहां कई जगहों पर नेचुरल केव आती हैं, जिसको आतंकियों की तरफ से हाइड आउट की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

नेचुरल केव को आतंकी अपने को छुपाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह जंगलों के बीचो-बीच बने हैं. जंगल के बीच जो दरिया बहता है आतंकी इन्हीं का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करते हैं. आतंकियों के जो मददगार हैं वह जंगलों के बीच ही आतंकियों तक हर एक सुविधा उपलब्ध करवाते हैं, जिसमें लॉजिस्टिक्स सपोर्ट खाने पीने का सामान शामिल है. वहीं राजौरी, पुंछ और LOC में तकरीबन 27 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 25/30 आतंकी राजौरी पुंज के इलाके में सक्रिय हैं.

आतंकियों के छुपने के ठिकाने

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों द्वारा 18 ट्रेनिंग कैम्प 37 लॉन्चपैड को एक्टिव किया गया है, जिसमें 200 आतंकी इस फिराक में है क्योंकि एक मौका मिल सके ताकि वह घुसपैठ करें. यह ट्रेनिंग कैंप Al Badhar JEM LET और हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले के बाद पुंछ और राजौरी पहुंचे सेना प्रमुख मनोज पांडे

एसएसजी कमांडोज ट्रेनिंग

पीओके के हाजी पीर सेक्टर, फारवर्ड कहुटा, पढ़ मोहल्ला, रंकडी, सीढ़ियां, कोटली, लीला वैली, नीलम वैली, कोतली में आतंकियों ने लॉन्च पैड्स बनाए गए हैं. आतंकियों को पाकिस्तान सेना की तरफ से जंगल वाॅरफेयर और क्लोज कॉम्बैट मार्शल आर्ट ट्रेनिंग पाकिस्तान की एसएसजी कमांडोज द्वारा दी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अब आतंकियों को एसएसजी कमांडोज द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है.