Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा में 11 बजे तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा मतदान, फरीदाबाद में स्लो वोटिंग
Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
6 जिलों में 20 फीसदी से अधिक वोटिंग
हरियाणा में 11 बजे तक 6 जिलों में 20 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. सुबह 11:00 तक पूरे प्रदेश में 22.70% मतदान हुआ है.
11 बजे तक की वोटिंग पंचकूला 15.9 अंबाला 19.8 यमुनानगर 23.1 कुरुक्षेत्र 22 कैथल 22.7 करनाल 15.6 पानीपत 20.3 सोनीपत 17.9 जींद 21.6 फतेहाबाद 21.7 सिरसा 17.5 हिसार 18.5 भिवानी 20.9 चरखी दादरी 19.6 रोहतक 15.2 झज्जर 14.4 महेन्दरगढ़ 17.1 रेवाड़ी 14.7 गुरुग्राम 16.4 मेवात 19.6 पलवल 16.2 फरीदाबाद 13.6 -
10 बजे तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा मतदान
हरियाणा में सुबह 10 बजे तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है जबकि फरीदाबाद में स्लो वोटिंग हो रही है. यमुनानगर में 15.9 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि फरीदाबाद में 9.9 फीसदी वोट पड़े हैं.
-
… तो अगली मुलाकात आपसे CM आवास पर होगी- विज
अंबाला में अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, “सरकार फिर से बीजेपी की बनेगी और मुख्यमंत्री वो बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी. अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी… मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं.”
-
तीसरी बार लोकतंत्र की जीत होगीः योगेश्वर दत्त
सोनीपत में पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, “मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वोट दें, हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें, एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट दें. जो भी चुनाव लड़ता है जीतने के लिए लड़ता है, मैं इतना ही कहूंगा कि हरियाणा में तीसरी बार लोकतंत्र की जीत होगी. हरियाणा में बहुत अच्छा माहौल है, बहुत अच्छे अंतर से यहां भाजपा की सरकार बनेगी.”
-
कांग्रेस आ रही, बीजेपी जा रहीः हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सभी मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें. लोगों ने मन बना लिया है, इस बार कांग्रेस की सरकार…कांग्रेस आ रही है, बीजेपी जा रही है.”
-
9 बजे तक 9.53 फीसदी वोट पड़े
हरियाणा में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, पूरे प्रदेश की 90 सीटों पर 9.53 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.
-
सुबह 9 बजे तक 3 जिलों में 10 फीसदी वोटिंग
सुबह 9 बजे तक 3 जिलों में 10 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. यमुनानगर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. यमुनानगर में 10.9 फीसदी तो जींद में 10.2 फीसदी और कैथल में 10 फीसदी वोट पड़े हैं.
-
फरीदाबादः केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने डाला वोट
फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने परिवार सहित सेक्टर 18 के डायनेस्टी स्कूल में अपना वोट डाला.
-
कुमारी सैलजा ने हिसार में वोट डाला
हरियाणा में वोटिंग जारी है. कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में वोट डाला.
-
हर कोई वोट करने घर से बाहर आएंः दुष्यंत
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सिरसा की उचाना कलां सीट से JJP के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मैं हर नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इस सबसे बड़े पर्व में हर किसी का वोट महत्वपूर्ण है. आपके वोट की शक्ति देश को मजबूत बनाएगी.”
-
सभी वोटर्स करें वोटः PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पोस्ट कर कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
-
विकास के लिए जनता बीजेपी को वोट करेगीः मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी और बेटा, बेटी और पुत्रवधू के साथ बूथ नंबर 146 बल्लभगढ़ सामुदायिक भवन पहुंचकर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा में फिर से नायब सिंह सैनी की सरकार बनेगी. हरियाणा में किए गए विकास को लेकर जनता वोट करेगी. सीएम नायब सिंह सैनी ने भी वोट डाल दिया है.
-
थोड़ी देर में वोट डालेंगे CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं अब गुरुद्वारा जा रहा हूं, मत्था टेकूंगा और फिर वोट डालने जाऊंगा.”
-
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगीः चंद्र मोहन
पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने वोट डालने के बाद कहा, “निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और खुशहाली के लिए सरकार बदलनी जरूरी है, हमारी सरकार आने पर हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.”
-
पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट
हरियाणा में वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाल दिया है.
-
हरियाणा में वोटिंग शुरू
हरियाणा में वोटिंग शुरू हो गया है. 90 सीटों वाले विधानसभा में 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा.
-
सोनीपत के बड़ौदा सीट पर भी मॉक पोलिंग
हरियाणा के सोनीपत जिले की बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ संख्या 198, 200 और 201 पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के इंदुराज सिंह नरवाल, JJP के दीपक मलिक, BJP के प्रदीप सिंह सांगवान और AAP के संदीप मलिक चुनाव लड़ रहे हैं.
-
हिसार के आदमपुर में मॉक पोलिंग शुरू
हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट पर मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है. इस सीट से जेजेपी के कृष्ण गंगवा प्रजापति, कांग्रेस के चंद्र प्रकाश लाल, बीजेपी के भव्य बिश्नोई, AAP के भूपेंद्र बेनीवाल और इनेलो के रणदीप चौधरीवास चुनाव लड़ रहे हैं.
-
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर हुआ मॉक पोल
हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-120, इंडस पब्लिक स्कूल में मॉक पोल शुरू. कैथल सीट से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला, बीजेपी के लीला राम, आप के सतबीर सिंह गोयत और जेजेपी के संदीप गढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Haryana: Mock Poll begins at the polling booth no-120, Indus Public School of Kaithal Assembly constituency.
Congress’ Aditya Surjewala, BJP’s Leela Ram, AAP’s Satbir Singh Goyat and JJP’s Sandeep Garhi are contesting from the Kaithal seat pic.twitter.com/2rFIKpiPEF
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Sonipat, Haryana: Mock Polling begins at polling stations no. 198, 200 and 201 government girls senior secondary school, Bhainswal village of Baroda assembly seat.
Congress’ Induraj Singh Narwal, JJP’s Deepak Malik, BJP’s Pardeep Singh Sangwan and AAP’s Sandeep Malik pic.twitter.com/vN74qpvxar
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Haryana: Mock Polling begins at polling booth no. 88, 89, 90,91 and 92 of Panchkula assembly seat.
Congress’ Chander Mohan, BJP’s Gian Chand Gupta, AAP’s Prem Garg and JJP’s Sushil Garg are contesting from Panchkula Assembly seat pic.twitter.com/V7KEhjJZ1q
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Hisar: Mock Polling begins at polling stations in Adampur Assembly constituency.
JJP’s Krishan Gangwa Parjapati, Congress’ Chander Parkash Lal, BJP’s Bhavya Bishnoi, AAP’s Bhupender Beniwal and INLD’s Randeep Choudaryvas are contesting from this seat pic.twitter.com/Kp5b1G2Nf8
— ANI (@ANI) October 5, 2024
-
देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा की तीसरी सबसे धनी उम्मीदवार
हरियणा में इस बार सबसे अमीर प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु हैं. वह हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. कैप्टन अभिमन्यु की कुल संपत्ति 491 करोड़ है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रोहतास सिंह हैं. गुरुग्राम की सोहना सीट से उतरे रोहतास की संपत्ति 484 करोड़ रुपए है. वहीं, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तीसरी सबसे धनी प्रत्याशी हैं. हिसार से चुनाव लड़ रहीं सावित्री ने अपने नाम कुल 270 करोड़ की संपत्ति बताई है.
-
दो करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
-
आठ अक्टूबर को होगी मतगणना
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है.मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
-
हरियाणा में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान आज होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
-
हरियाणा में मतदान आज, सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है. अंबाला कैंट में बीजेपी के अनिल विज तो जुलाना सीट से विनेश फोगाट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 20 हजार 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार के चुनाव में एक तरफ बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है. इसके अलावा जेजेपी भी अपनी सियासी जमीन बचाने में जुटी हुई है. नीचे पढ़ें मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…
Published On - Oct 05,2024 12:05 AM