अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर रोक, कोर्ट ने जांच में शामिल होने को कहा

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर रोक, कोर्ट ने जांच में शामिल होने को कहा

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही अदालत ने अमानतुल्लाह को पुलिस की जांच में शामिल होने को कहा है.

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही अदालत ने अमानतुल्लाह को पुलिस की जांच में शामिल होने को कहा है. हालांकिसरकारी वकील ने कहा कि फिर तब तक अमानतुल्लाह को इलाके से तड़ीपार किया जाए, क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर की परिस्थिति पैदा होगी.

इसपर अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि मैं वहां से MLA और वहां का रहने वाला हूं. मैं कैसे वहां से दूर रहूं. अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इसपर सवाल किया था इतने दिन तक आप क्या कर रहे थे. अग्रिम ज़मानत अर्जी दाखिल करने पर इतनी देरी क्यों की? अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी काम मे बाधा डालने की कोशिश की. उन्होंने हिरासत में लिए शख्स को भगाने में मदद की.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.