600 साल बाद इस मंदिर में हुई पूजा, भाई-बहन के कत्ल के बाद छोड़कर भाग गए थे लोग
![600 साल बाद इस मंदिर में हुई पूजा, भाई-बहन के कत्ल के बाद छोड़कर भाग गए थे लोग](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/lko-2025-02-13t152159.996.jpg)
मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर में प्राचीन शिव मंदिर मिला है. इसे 600 साल पुराना मराठाकालीन मंदिर बताया जा रहा है. गुरुवार को मंदिर में पूजा पाठ किया गया. मंदिर के जीर्णोद्वार की घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्राचीन मंदिर मिला है, इसे 600 साल पुराना मराठा कालीन मंदिर बताया जा रहा है. जिले के मीरापुर कस्बे के मौहल्ला मुशतर्क में मिला मंदिर भगवान शिव का है. जिस इलाके में मंदिर मौजूद है, वहां कोई हिंदू परिवार नहीं रहता है. मंदिर पहुंचकर स्वामी यशवीर महाराज ने सैकडो लोगों के साथ हवन पाठ किया. उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार और प्रतिदिन पूजा अर्चना की घोषणा की.
मंदिर के पंडित परिवार के अनुसार, पहले वह यहां रहा करते थे, लेकिन उनके भाई-बहन का कत्ल होने के बाद वह यहां से चले गए. उसके धीरे-धीरे सभी हिंदू परिवार यहां से पलायन कर गए. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने स्वामी यशवीर महाराज से सम्पर्क किया. उसके बाद मंदिर मे हवन, पूजापाठ किया गया. उन्होंने कहा है कि अब रोजाना मंदिर मे पूजा पाठ हुआ करेगी.
600 साल पुराना मराठा कालीन शिव मंदिर
स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि यह 600 साल पुराना मराठा कालीन शिव मंदिर है. यह जिस जगह स्थित है वह पूरा मौहल्ला हिंदुओं का हुआ करता था. लेकिन मुलायम सिंह की सरकार के दौरान यहां भाई-बहन की हत्या कर उनको कुएं में डाल दिया गया था. तभी से ये लोग यहां से चले गए थे. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि इस मामले का खुलासा हो और दोषियों को सजा मिले.
मंदिर में कराया जाएगा जीर्णोद्वार
गुरुवार को मंदिर में हवन-पूजा की गई. इसके लिए स्वामी यशवीर महाराज ने जिले के अधिकारियो का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से हवन कर पूजा पाठ किया गया. स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि जल्द मंदिर में जीर्णोद्वार कराया जाएगा. आपको बतादें कि मुजफ्फरनगर एक के बाद एक मंदिर निकलने का मामला सामने आ रहा है. मुजफ्फरनगर शहर के बाद अब देहात मे भी एक शिव मंदिर निकला है. मीरापुर कस्बे के मौहल्ला मुशतर्क मे स्थित प्राचीन मंदिर 600 वर्ष पुराना मराठा कालीन मंदिर बताया जा रहा है.