सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एक्टर सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हमलावर के पोस्टर मुंबई और आसपास के स्थानों पर लगाए गए थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मोहम्मद अलीयान को बांद्रा लाएगी और हमले के संबंध में उससे पूछताछ करेगी.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद आलियान वही है, जिसने 16 जनवरी की रात घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था. मुंबई पुलिस ने आरोपी को कई सीसीटीवी फुटेज में देखे जाने के बाद उसे पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया था, जिसमें एक क्लिप भी शामिल थी. इस क्लिप में उसे घटना के बाद दादर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था.

आरोपी हमलावर ठाणे के रिकी बार में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करता था. उसे शहर के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया गया. विले पार्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को गिरफ्तारी में सफलता मिली.

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

दरअसल मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को आज तड़के महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. हमलावर की पहचान मोहम्मद अलीयान उर्फ बीजे के रूप में हुई है और उसने सैफ के घर में घुसकर हमला करने की बात कबूल की है.

गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपाया नाम

पुलिस अब मोहम्मद अलीयान को बांद्रा लाएगी और मामले के संबंध में उससे पूछताछ करेगी. पकड़े जाने से बचने के लिए हमलावर ने अपना नाम ‘विजय दास’ बताया. बता दें कि आरोपी हमलावर की गिरफ्तारी से पहले, सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद उसके पोस्टर मुंबई और आसपास के स्थानों पर लगाए गए थे.

छत्तीसगढ़ में भी संदिग्ध गिरफ्तार

इस मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई. मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए दुर्ग पहुंची, जिसकी पहचान 31 वर्षीय आकाश कैलाश कन्नोजिया के रूप में हुई है. संदिग्ध को छत्तीसगढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उस समय रोका जब वह दुर्ग जिले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था. मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और लोकेशन की जानकारी देकर रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया था.

इससे पहले शनिवार को, मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद सैफ अली खान की चाकूबाजी मामले से उसके संभावित संबंध के बारे में अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, अधिकारियों ने दावों को खारिज कर दिया और खुलासा किया कि हिरासत एक अलग मामले से संबंधित थी.