Akhilesh Yadav: चुनाव के बाद एक्शन में अखिलेश यादव, पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. इस संबंध में यूपी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही पत्र भेजा जा सकता है. जानिए सपा के बागी विधायकों में कौन-कौन हैं शामिल...
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्शन में आ गए हैं. वो राज्यसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों में पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में हैं. सपा पाला बदलने वाले विधायकों की विधानसभा की सदस्यता खत्म कराने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में यूपी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही पत्र भेजा जा सकता है. सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल हैं.
ये वही विधायक हैं, जिन्होंने राज्यसभा के चुनाव में सपा के साथ धोखा किया था. इन विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. इस चुनाव में बीजेपी ने आठ सीटें अपने नाम कर ली थी तो वहीं सपा के खाते में केवल दो ही सीट आई थी. बीजेपी की जीत में सपा के बागी विधायकों ने अहम भूमिका अदा की थी. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की 31 सीटों में से 10 सीटों पर फरवरी में चुनाव हुए थे.
पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे अखिलेश
नतीजे सामने आने के बीजेपी विधायकों के साथ-साथ सपा के उन बागी विधायकों को भी झटका लगा है. इस अखिलेश से बात करने की फिराक में थे और घर वापसी चाहते थे लेकिन खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने उन बागी विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया है.सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अपने एक्स पर लिखा, राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से गद्दारी/धोखा देने वाले गद्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव जी को माफी देने का संदेश भेज रहे हैं कि एक बार माफ कर दीजिए एक मौका दीजिए.
राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से ग़द्दारी /धोखा देने वाले ग़द्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से आदरणीय अखिलेश यादव जी को माफ़ी देने का संदेश भेज रहे है कि एक बार माफ़ कर दीजिए एक मौक़ा दीजिए !! कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर pic.twitter.com/pAw9P2il11
— Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) June 6, 2024
उत्तर प्रदेश में सपा का शानदार प्रदर्शन
सपा प्रवक्ता चांद ने कहा कि कुछ करीबियों से पैरवी कर माफी मांगने के लिए समय दिलवाने की गुजारिश कर रहे हैं. अखिलेश यादव जी ने गद्दार विधायकों से मिलने से इनकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी खरी. लोकसभा चुनाव के नतीजों में सपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. सपा ने यूपी में 37 सीटें जीती हैं. सपा ने 62 सीटों पर चुनाव लड़ा था.