‘खूब उड़े रंग-गुलाल…’ AMU में छात्रों ने मचाया धमाल, होली का Video

‘खूब उड़े रंग-गुलाल…’ AMU में छात्रों ने मचाया धमाल, होली का Video

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एनआरएससी क्लब के प्रोवोस्ट बीबी सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जब विश्वविद्यालय में छात्रों की ओर से होली खेली जा रही है. जब से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है, तब से छात्रों के द्वारा होली खेली जाती है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्या होली खेली जाएगी? ये सवाल कई लोगों के जेहन में था. इसी को लेकर प्रदेश में खूब सियासत भी हुई. लेकिन होली से एक दिन पहले विश्वविद्यालय के एनआरएससी क्लब में छात्रों की ओर से जमकर होली खेली गई. छात्रों ने आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए लोगों को रंग लगाकर होली की बधाइयां दीं.

छात्रों की ओर से पहले एनआरएससी क्लब में होली खेलने की परमिशन मांगी गई थी. इसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई थी. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को होली खेलने की परमिशन दे दी गई थी. एनआरएससी क्लब में मौजूद होली खेल रहे छात्रों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा होली खेलने की परमिशन पहले ही दे दी जानी चाहिए थी. लंबे समय के बाद उनको यह परमिशन मिली थी, हालांकि जगह वही है, लेकिन एएमयू प्रशासन के द्वारा तारीख बदल दी गई. लेकिन फिर भी छात्रों में जश्न का माहौल है.

छात्रों में जश्न का माहौल

पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एनआरएससी क्लब के प्रोवोस्ट बीबी सिंह ने बताया कि यह पहली मर्तबा नहीं है कि जब विश्वविद्यालय में छात्रों के द्वारा होली खेली जा रही है. जब से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है, तब से छात्रों के द्वारा होली खेली जाती है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब छात्रों के द्वारा एक जगह अलग होली खेलने की डिमांड की थी, उस जगह को छात्रों के लिए सुनिश्चित कर दिया गया है. आज इस जगह पर होली खेली जा रही है. छात्रों में जश्न का माहौल है.

परमिशन मांगने वाले छात्र अखिल कौशल से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 12 दिन बाद उन्हें लेट परमिशन मिली. आज जमकर होली खेली जा रही है. लोगों में होली को लेकर जो भ्रांतियां थीं, आज दूर हो गई है. 12 दिन बाद परमिशन मिलने के बाद आज छात्रों के द्वारा जमकर होली का जश्न मनाया जा रहा है.

क्या बोले क्षेत्राधिकारी?

क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ पुलिस प्रशासन के द्वारा सामंजस्य बनाने के बाद भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. किसी तरह की अव्यवस्था यहां मौजूद नहीं है. छात्र जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजार है. किसी भी तरह की परेशानी छात्रों को नहीं हो रही है छात्रों में जश्न है.