पाकिस्तान में ईशनिंदा पर अक्रोशित भीड़ ने आरोपी को थाने में घुसकर पीटा, फिर जिंदा जलाया

पाकिस्तान में ईशनिंदा पर अक्रोशित भीड़ ने आरोपी को थाने में घुसकर पीटा, फिर जिंदा जलाया

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है.उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्यों पुलिस हिंसक भीड़ को रोक नहीं पायी.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में अक्रोशित भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपित को पुलिस स्टेशन में घुसकर मार डाला. यही नहीं उसके शव को भी आगे के हवाले करने की कोशिश की.पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब के वार्बर्टन में भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया और उसने ईशनिंदा के आरोपी वारिस ईसा को अपने कब्जे में ले लिया.

उन्होंने बताया कि भीड़ ने ईसा को निर्वस्त्र कर दिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला. ईसा को पवित्र ग्रंथ की कथित बेअदबी के मामले गिरफ्तार किया गया था. जियो न्यूज की खबर के अनुसार, इलाके के लोगों ने दावा किया है कि दो साल बाद जेल से छूटकर आया व्यक्ति पवित्र ग्रंथों पर अपनी पूर्व पत्नी की तस्वीर चिपकाकर जादू-टोना करता था.

शव को किया आग के हवाले

इस व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए हैं. एक वीडियो में बच्चों समेत भीड़ को थाने की गेट पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.जानकारी के अनुसार आरोपित के शव को लोगों ने आग के हवाले कर दिया. इस बीच पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के चेयरमैन ताहिर महमूद अशरफी ने घटना की निंदा की है

पीएम शहबाज ने एक्शन लेने का दिया आदेश

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है.उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्यों पुलिस हिंसक भीड़ को रोक नहीं पायी. उन्होंने पंजाब में पुलिस महानिरीक्षक को जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, कानून का शासन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. किसी को भी कानून को प्रभावित करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.

( भाषा इनपुट के साथ)