2024 में ट्रंप को चुनौती देती नजर आएंगी भारतवंशी निक्की, चीन-पाक पसंद नहीं
भारतीय मूल की निक्की हेली ऐलान किया है कि वह अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेगी. इसी के साथ वह ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं.
भारतीय मूल की निक्की हेली ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत रहीं निक्की हेली ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अपने अभियान की शुरुआत की है. ऐसे में वह पार्टी के अंदर डोनाल्ड ट्रंप के सामने बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं.
बता दें, दो साल पहले उन्होंने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह 2024 में वाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस को चुनौती नहीं देंगी. निक्की हेली ने एक वीडियो संदेश के जरिए चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. 51 साल की निक्की हेली दक्षिण कौरोलाइन की दो बार गर्वनर रह चुकी हैं. इससे पहले ट्रंप अपनी पार्टी की तरफ से 2024 के चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाले अकेले नेता थे. लेकिन निक्की हेली भी इस रेस में कूद पड़ी हैं और उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं.
Get excited! Time for a new generation.
Lets do this!