Ayodhya Deepotsav 2024: 25 लाख दीयों से रोशन हुई अयोध्या, सरयू तट पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; जगमगा रही राम की पैड़ी
अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. एक साथ 55 घाटों पर 25 लाख दिये जलाकर राम की पैड़ी को जगमग कर दिया गया है. इसी के साथ एक और महा रिकॉर्ड बन गया है. रिकॉर्ड 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है.
अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. एक साथ 55 घाटों पर 25 लाख दिये जलाकर राम की पैड़ी को जगमग कर दिया गया है. इसी के साथ एक और महा रिकॉर्ड बन गया है. रिकॉर्ड 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. सरयू के दोनों ओर जुटे हजारों लोग इस अनोखे पल को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं. दीपोत्सव शुरू होने से पहले 1100 अर्चकों ने सरयू की आरती उतारी. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.
बता दें कि 500 साल बाद अयोध्या में पहली बार ऐसा हुआ कि जब रामलला की मौजूदगी में अयोध्या वासी दीवाली मनाएंगे. इस बार भगवान राम के विराजमान होने के बाद पहली बार 25 लाख दीयों से राम की पैड़ी सहित 55 घाट जगमग हो रहे हैं. इतना ही नहीं 1100 अर्चकों ने सरयू नदी के तट पर महाआरती की. इस समय हजारों की संख्या में भक्त राम की पैड़ी पर मौजूद हैं और दीपोत्सव का आनंद उठा रहे हैं.
राम की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़
राम की पैड़ी दुल्हन की तरह सजी हुई है. सरयू के घाट दीपों से जगमग हो रहे हैं. एक-एक कर जब 25 लाख दीये सरयू के तट पर जलाए गए तो नजारा मनमोह लेने वाला था. लोगों ने इस सुंदर पल को अपने-अपने मोबाइल कैमरे पर कैद किया और सोशल मीडिया पर उसे शेयर किया. लोग अभी भी राम की पैड़ी पर मौजूद हैं और लेजर शो का आनंद उठा रहे हैं.
As the sun sets, #Ayodhya lights up its own glow!#Deepotsav #Deepotsav2024 #AyodhyaDeepotsav #DeepotsavAyodhya #UPTourism #UttarPradesh #Ayodhya #ShriRam #Ram #Rama #ReligiousTourism @MukeshMeshram pic.twitter.com/2tnMkVpZbm
— UP Tourism (@uptourismgov) October 30, 2024
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
अयोध्या में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आज दो कीर्तिमान दर्ज हुए हैं. एक तो 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ सरयू तट पर आरती की. वहीं 25 लाख 12 हजार 585 दीपक जलाकर एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. इस पल के साक्षी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दोनों डिप्टी सीएम सहित योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री बने.