अयोध्या में टूटा रिकॉर्ड, गणतंत्र दिवस पर 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे राम नगरी; सड़कें हुईं जाम

अयोध्या में टूटा रिकॉर्ड, गणतंत्र दिवस पर 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे राम नगरी; सड़कें हुईं जाम

राम मंदिर को देखते हुए योगी सरकार ने अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण कराया. दिल्ली के कर्तव्य पथ की तरह अयोध्या में करोड़ों की लागत से रामपथ का निर्माण कराया गया, लेकिन संभावना से परे भीड़ पहुंचने के बाद रामपथ भी फुल हो गया.

“गंगा बड़ी न गोदावरी, तीरथ बड़ौ न प्रयाग, सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लियो अवतार”… इसी प्रचलित कहावत के मायनों को श्रद्धालुओं ने सिद्ध कर दिया है. गणतंत्र दिवस पर श्रद्धालुओं का अयोध्या में ऐसा रेला उमड़ा की हर कोई अचंभित रह गया. रामलला ने अपने पुराने रिकॉर्डों को तोड़ दिया. लाखों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले 30 घंटे में लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं. इसमें बड़ी संख्या में अभी भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. श्रद्धालु रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर की तरफ ही रुख कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाली अमावस्या, बसंत पंचमी पर्व तक अयोध्या श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रहेगी.

राम मंदिर को देखते हुए सरकार ने अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण कराया. दिल्ली के कर्तव्य पथ की तरह अयोध्या में करोड़ों की लागत से रामपथ का निर्माण कराया गया, लेकिन संभावना से परे भीड़ पहुंचने के बाद रामपथ भी फुल हो गया. इसके अलावा राम मंदिर को जाने वाला मार्ग जन्मभूमि पथ और हनुमानगढ़ी को जाने वाला भक्तिपथ और धर्मपथ पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता जा रहा है. अयोध्या की सभी गालियां श्रद्धालुओं से पटी पड़ी हैं.

रामलला के वास्ते, खुल गए रास्ते

राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने अंगद टीला से श्रद्धालुओं के निकास की व्यवस्था की थी, लेकिन भीड़ अप्रत्याशित होता देख तीन नंबर गेट से भी निकासी का रास्ता खोल दिया गया है. हनुमानगढ़ी पर डेढ़ किमी लगी लंबी लाइन को देखते हुए नई लेन तैयार की गई है.

बड़े वाहनों को मौनी अमावस्या को देखते हुए डायवर्जन किया जाना है. हालांकि अभी से अयोधया में वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया गया है. ठहरने के लिए आश्रय स्थलों में 20 हजार लोगों के लिए व्यवस्था है. नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं के स्वागत को सजावट भी कराई गई है.

भीड़ को देखते हुए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला पुलिस कर्मियों को भी उतारा गया है. सादी वर्दी में भी पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए है. ट्रैफिक कर्मी यातायात को नियंत्रित किए हुए हैं.

अयोध्या में 5 फरवरी तक स्कूल बंद

अयोध्या धाम परिक्षेत्र और पूरा ब्लॉक के निगम के विस्तारित क्षेत्र में पांच फरवरी तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम और पूरा ब्लॉक के निगम विस्तारित क्षेत्र में सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूल 5 फरवरी तक बंद किए गए हैं. डीएम चंद्र विजय सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.