LIVE: 22 जनवरी को झारखंड के सरकारी स्कूलों में छुट्टी, आधे दिन बंद रहेंगे दफ्तर

LIVE: 22 जनवरी को झारखंड के सरकारी स्कूलों में छुट्टी, आधे दिन बंद रहेंगे दफ्तर

अयोध्या पूरी तरह सज धजकर तैयार है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या जाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 21 Jan 2024 07:56 PM (IST)

    22 जनवरी को झारखंड के सरकारी स्कूलों में छुट्टी, आधे दिन बंद रहेंगे दफ्तर

    अन्य राज्यों और केंद्र सरकार की तरह झारखंड में भी राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की 22 जनवरी की छुट्टी कर दी है. नर्सरी से लेकर 12वीं तक की सभी स्कूलें बंद रखी जाएंगी. वहीं राज्य सरकार के अधीन सभी दफ्तरों में सुबह से हाफ डे लीव रहेगी. सभी सरकारी दफ्तर दोपहर ढाई बजे के बाद खोले जाएंगे.

  • 21 Jan 2024 06:44 PM (IST)

    राम मंदिर में प्रसाद के साथ बांटी जाएगी डिजाइनर टोपी, ये होगा खास

    22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों को विशेष तौर पर पूरे देश से आमंत्रित किया गया है उन लोगों के लिए रामलला के प्रसाद के साथ विशेष डिजाइनर टोपी भी बांटी जाएगी. इस टोपी को मुंबई के अशोक अग्रवाल से डिजाइन किया है. इस टोपी में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का जिक्र किया गया है. अलग-अलग पहनावे के हिसाब से इस टोपी को डिजाइन किया गया है. वहीं अलग-अलग राज्यों के हिसाब से भी इस टोपी को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.

  • 21 Jan 2024 06:14 PM (IST)

    प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान बुंदेलखंड के कलाकारों ने 'राई लोक नृत्य' की प्रस्तुति दी

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बुंदेलखंड से अयोध्या पहुंचे कलाकारों ने विशेष रूप से बुंदेलखंड की पहचान राई लोक नृत्य की प्रस्तुति दी.

  • 21 Jan 2024 05:47 PM (IST)

    सीएम शिंदे नहीं होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल, बोले- मंत्रियों के साथ बाद में जाऊंगा अयोध्या

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को यह स्पष्ट किया है कि वह 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आयोध्या नहीं जाएंगे. सीएम शिंदे ने चर्चा के दौरान कहा कि वह वह बाद में अपने मंत्रिमंडल, विधायक और लोकसभा सदस्यों के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे. सीएम शिंदे ने कहा कि यह मंदिर आस्था और गौरव से जुड़ा हुआ है. वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह फरवरी में अयोध्या जाकर राम सेवा करेंगे.

  • 21 Jan 2024 04:53 PM (IST)

    कारसेवकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी बीजेपी

    बीजेपी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की घोषणा की है कि पार्टी उन कारसेवकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी जिन्होंने मंदिर के लिए बहुत योगदान दिया है. वीडी शर्मा ने अंचल सिंह नाम के कारसेवक के बारे में बताते हुए कहा कि वह विवादित ढांचे पर चढ़े थे और वहां से गिर गए थे. वह फिलहाल चलने -फिरने में असमर्थ हैं इसलिए बीजेपी की ओर से उन्हें और अन्य कारसेवकों को राम मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. इस दौरान अंचल सिंह का सम्मान किया गया.

  • 21 Jan 2024 04:35 PM (IST)

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे अयोध्या, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्हें सुरक्षा घेरे के अंदर अयोध्या एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया है. रजनीकांत कल दिन में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके अलावा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा भी अयोध्या पहुंच गई हैं.

  • 21 Jan 2024 04:16 PM (IST)

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम की पैड़ी पर जलेंगे 5 लाख दीये

    अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में कल का दिन ऐतिहासिक दिन होने वाला है. रामलला नए भव्य राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को होंगे. बताया जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर 5 लाख दिये प्रज्जवलित किए जाएंगे.

  • 21 Jan 2024 03:25 PM (IST)

    मंदिर में जाने से पहले रामलला समेत चारों भाइयों का हुआ भव्य दिव्य श्रृंगार

    रामलला की पुरानी अष्ठधातु की बनी मूर्तियों को नई मूर्ति के साथ राम मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित किया जाना है. ऐसे में रामलला और अन्य तीन भाइयों का आज विशेष रूप से श्रृंगार किया गया है. प्रभु श्री राम का भव्य और अलौकिक श्रृंगार किया गया है.

  • 21 Jan 2024 02:55 PM (IST)

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गोवा में बंद रहेंगे कसीनो, 8 घंटे बाद खुलेंगे

    अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गोवा में सभी कसीनों को बंद रखा जाएगा. इसकी जानकारी एक कसीनो चलाने वाले शक्स ने ही दी है. गोवा में 6 ऑफशोर कसीनो और तट पर कई ऑनशोर कसीनो चलाए जा रहे हैं. इनमें से कुछ कसीनों को चलाने वाले मैजेस्टिक प्राइड समूह के डायरेक्टर श्रीनिवास नायक ने इस बात की जानकारी दी है कि 22 तारीख को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कसीनों संचालित नहीं किए जाएंगे.

  • 21 Jan 2024 02:18 PM (IST)

    50 वाद्य यंत्रों से मंगल धुन

    श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मुहुर्त से ठीक पहले दो घंंटे का मंगलधुन कार्यक्रम होगा. इसमें देश भर के 50 वाद्ययंत्रों से मंगल धुन की प्रस्तुति होगी. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा. इसके वैदिक रीति रिवाज के मुताबिक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा. यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी.

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • 21 Jan 2024 02:04 PM (IST)

    दिल्ली एम्स ने 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक अस्पताल बंद रखने का फैसला वापस लिया

    दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं दोपहर ढाई बजे तक बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. अब मरीजों के इलाज के लिए सोमवार को ओपीडी खुली रहेगी.

  • 21 Jan 2024 01:58 PM (IST)

    प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली में निकलेगी शोभायात्रा, AAP करेगी भंडारा

    अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है.22 जनवरी को दिल्ली में आम आदमी पार्टी शोभायात्रा निकालेगी. वहीं, पूरी दिल्ली में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.

  • 21 Jan 2024 01:23 PM (IST)

    प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगल ध्वनि से गूंजेगा भव्य राम मंदिर

    भक्ति भाव से विभोर अयोध्या धाम में सोमवार को श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी. 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र, विभिन्न राज्यों से लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना के साक्षी बनेंगे. यह भव्य संगीत कार्यक्रम हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतीक होगी, जो प्रभु श्री राम के सम्मान में विविध परंपराओं को एकजुट करने का कार्य करेगी. इस मांगलिक संगीत कार्यक्रम के परिकल्पनाकार और संयोजक यतीन्द्र मिश्र हैं, जो प्रख्यात लेखक, अयोध्या संस्कृति के जानकार और कलाविद् हैं इस कार्य में उनका सहयोग केंद्रीय संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली ने किया है.

  • 21 Jan 2024 01:21 PM (IST)

    राम भक्त पुलिसकर्मी...ठंडे पानी में ऐसे किया जलयोग

    मध्य प्रदेश के दमोह में एक राम भक्त पुलिसकर्मी चर्चा में आ गया है. उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठंडे पानी में जलयोग करते हुए दिख रहा है. इस पुलिसकर्मी का नाम है भगवानदास जो कि बांदकपुर चौकी का हवलदार है. भगवानदास बताता है कि वह बचपन से ही राम नाम का जप करता है, जिस कारण उसकी मां ने उन्से भगवान का दास माना और उसका नाम ही भगवानदास रख दिया.

    Screenshot 2024 01 21 131853

  • 21 Jan 2024 12:25 PM (IST)

    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के LIVE प्रसारण पर मंडराया खतरा!

    अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसको लेकर यूपी सरकार की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को अलर्ट रहने को कहा है. सरकारी वेबसाइटों व पोर्टलों की साइबर सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों को साइबर सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए हैं.

  • 21 Jan 2024 11:35 AM (IST)

    भव्य होने वाला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन- डिप्टी सीएम

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 22 जनवरी 2024 की ऐतिहासिक घड़ी है. उनके जैसे तमाम राम भक्त, कार सेवक, आंदोलनकारी सोमवार के दिन का इंतजार कर रहे हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य होने वाला है. अयोध्या में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं.

  • 21 Jan 2024 10:59 AM (IST)

    अंतरिक्ष से कैसा दिखता है राम मंदिर, देखें तस्वीर

    अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की पहली झलक दी है. इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में फैले राम मंदिर स्थल को देखा जा सकता है.4

    Ram Mandir

  • 21 Jan 2024 10:29 AM (IST)

    महाराष्ट्र से आए 7500 पौधों से सजाया गया श्री राम जन्मभूमि परिसर

    अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र से लाए गए 7500 पौधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रोपे जा रहे हैं. पौधे रोपने का यह काम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व उत्तर प्रदेश वन विभाग की ओर से किया जा रहा है. इन पौधों में फिलोड्रेनड्रॉम रिंग ऑफ फायर-बिरकिन, जेनाडू, रेड कांगो, पिंक फायर, पिंक प्रिसेंज, डिफेनबेकिया व्हाइट लोरोपेटलम, रेडार मचेरा, डिफेनबेकिया बोमानी, मोंसटेरा डेलीसिओसा, आर्केड मिक्स, पीस लिली आदि प्रमुख हैं.

  • 21 Jan 2024 10:05 AM (IST)

    सीतावनी के नाम से जाना जाएगा पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व

    अयोध्या में भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. इसके मद्देनजर धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड सरकार ने पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का नाम बदलने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. अब इसे सीतावनी कंजर्वेशन के नाम से जाना जाएगा.

  • 21 Jan 2024 09:40 AM (IST)

    22 जनवरी की शाम को 10 लाख दीपों से जगमग होगी राम नगरी अयोध्या

    राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या में 10 लाख दीप जलाए जाएंगे. मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' जलाई जाएगी. ये दीप सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने हैं.

  • 21 Jan 2024 09:35 AM (IST)

    अस्थायी मंदिर से नए मंदिर में आज रखी जाएगी रामलला की मूर्ति

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि रामलला की पुरानी मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी.

  • 21 Jan 2024 08:37 AM (IST)

    पीएम मोदी को मिलेगा खास गिफ्ट

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. इसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं, लेकिन यहां उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी एक ऐसा उपहार देने वाले हैं, जिसे देखकर ही उनका तनमन खुश हो जाएगा. जी हां, यह उपहार रामदरबार के रूप में है. चूंकि भगवान राम पीएम मोदी के ईष्ट हैं, इसलिए इस उपहार से उन्हें खुशी तो होगी ही, उन्हें इस लिए भी खुशी होगी कि यह उपहार खासतौर पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी में बना है.

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • 21 Jan 2024 07:54 AM (IST)

    आज होगा गर्भ गृह में जागरण, होगी अघोर पूजा

    अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामलला मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि रामलला के मंदिर में आज जागरण भी होगा. उन्होंने कहा कि आज एक विशेष किस्म की अघोर पूजा भी होगी.

  • 21 Jan 2024 07:45 AM (IST)

    सदियों के संघर्ष के बाद भगवान राम घर लौटेंगे: जेपी नड्डा

    बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को एक ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी, चाहे वे कहीं से भी हों, इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. नड्डा ने कहा कि हमारे भगवान राम सदियों के संघर्षों के बाद घर लौटेंगे. सत्य और धर्म की जीत हुई है.

  • 21 Jan 2024 07:02 AM (IST)

    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर गोरखपुर में भी रूट डायवर्जन

    अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर गोरखपुर में भी यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. 24 घंटे यातायात पुलिस व थाने की पुलिस जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुटी हुई है. बिहार व कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी व अन्य छोटे वाहन, जिन्हें अयोध्या के रास्ते लखनऊ जाना है, उन्हें बाघा गाड़ा से बड़हलगंज की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. यह वाहन बड़हलगंज के रास्ते आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माध्यम से लखनऊ की तरफ जाएंगे.

  • 21 Jan 2024 06:25 AM (IST)

    मुरादाबाद: रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया

    मुरादाबाद में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जीआरपी की ओर से पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस अभियान में बम डिस्पोजल दस्ता,डॉग स्क्वाड व जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस की टीम शामिल थी. एसपी रेल की मौजूदगी में सीओ जीआरपी, एसओ जीआरपी, आरपीएफ पुलिस की ओर से यह अभियान चला गया है.

  • 21 Jan 2024 05:08 AM (IST)

    सरयू नदी पर बने रेलवे ब्रिज लाइटों से सजाया गया

    उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया.

  • 21 Jan 2024 04:31 AM (IST)

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे डोम राजा समेत 14 यजमान

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में 14 दंपति हिस्सा लेंगे. ये मुख्य यजमान होंगे. यजमानों की लिस्ट में लखनऊ से दिलीप वाल्मिकी, डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी, काशी से कैलाश यादव, हरियाणा के पलवल से अरुण चौधरी और काशी से कवींद्र प्रताप सिंह, उदयपुर से रामचंद्र खरादी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से आदलरासन, महाराष्ट्र से विठ्ठल कामनले, महाराष्ट्र के लातूर में घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव और कर्नाटक से लिंगराज बासवराज शामिल हैं.

  • 21 Jan 2024 03:23 AM (IST)

    प्रभु राम का नाम हमारे खून के हर कतरे में है- मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

    महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि भगवान राम इस देश की आस्था हैं. प्रभु राम का नाम हमारे खून के हर कतरे में है. इस मंदिर के निर्माण के लिए लाखों राम भक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया. 496 साल के संघर्ष के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर बना. हम भी बहुत भाग्यशाली हैं कि मंदिर में लकड़ी का काम मेरे (चंद्रपुर) निर्वाचन क्षेत्र से लाई गई लकड़ी का उपयोग करके किया गया है.

  • 21 Jan 2024 02:19 AM (IST)

    गुजरात: 9999 हीरे से भगवान राम की भव्य कलाकृति बनाई

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सूरत के एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर सह कलाकार ने 9,999 हीरे से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई.

  • 21 Jan 2024 01:34 AM (IST)

    राम मंदिर की सजावट और गजब की लाइटिंग

    राम मंदिर में गजब की सजावट और लाइटिंग की गई है. यह मुख्य द्वार है.

    Ram Mandir

  • 21 Jan 2024 12:49 AM (IST)

    प्राण प्रतिष्ठा से पहले बांद्रा-वर्ली सी लिंक हुआ रोशन

    मुंबई: अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बांद्रा-वर्ली सी लिंक जगमगा उठा.

  • 21 Jan 2024 12:36 AM (IST)

    नेपाल के जनकपुर में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न

    नेपाल: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जनकपुर जगमगा हो उठा. यहां जबरदस्त उत्साह है. पूजा चल रही है.

  • 21 Jan 2024 12:28 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम

    • सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे
    • सुबह 10:55 बजे श्री राम जन्मभूमि पर पहुंचेंगे.
    • दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे.
    • दोपहर 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे.
    • दोपहर 1:00 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे.
    • दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे.
    • दोपहर 2:10 बजे कुबेर टीला का दर्शन करेंगे और फिर वहां से प्रस्थान करेंगे.
  • 21 Jan 2024 12:20 AM (IST)

    पीएम मोदी के अयोध्या जाने का शेड्यूल जारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. 1 बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, दोपहर 2.15 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

  • 21 Jan 2024 12:13 AM (IST)

    छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस, एटीएस के स्पेशल कमांडो, पीएससी बटालियनों के साथ-साथ एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इस समय पूरी अयोध्या में छावनी में तब्दील हो गई है.

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या पूरी तरह सज धजकर तैयार है. भव्य राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजा दिया गया है. पूरा शहर धार्मिक उत्साह से लबरेज है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस, एटीएस के स्पेशल कमांडो, पीएससी बटालियनों के साथ-साथ एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इस समय पूरी अयोध्या में छावनी में तब्दील हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या जाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी 22 जनवरी सोमवार को दोपहर 12.05 बजे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. अयोध्या और राम मंदिर से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए...

Published On - Jan 21,2024 12:13 AM