अयोध्या पहुंची हर्षा रिछारिया, रामलला से मांगी अनुमति; आखिर क्या बड़ा करने वाली है साध्वी?

अयोध्या पहुंची हर्षा रिछारिया, रामलला से मांगी अनुमति; आखिर क्या बड़ा करने वाली है साध्वी?

महाकुंभ में चर्चा में आईं साध्वी हर्षा रिछारिया ने अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन किया. मॉडलिंग छोड़कर अध्यात्म अपनाने वाली हर्षा ने आने वाले समय में बड़ा काम करने की बात कही. कहा कि इसके लिए उन्होंने रामलला से अनुमति ले ली है. उन्होंने युवाओं से धर्म और अध्यात्म के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने की सलाह दी.

महकुंभ के दौरान चर्चा में आई साध्वी हर्षा रिछारिया अयोध्या पहुंची हैं. उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन किए. मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया से बात की. कहा कि वह जल्द ही कुछ बड़ा करने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने रामलला से अनुमति ले ली है. मॉडलिंग छोड़कर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या बनी हर्षा रिछारिया ने कहा कि काम शुरू करने से पहले वह मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रही हैं.

वह क्या बड़ा करने वाली हैं, इसका तो खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके हाव भाव से ऐसा लग रहा था कि वह चौंकाने वाली हैं. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रामलला की प्रतिमा की खूब सराहना की. कहा कि रामलला को देखने के बाद नजर नहीं हटती. भगवान की प्रतिमा बहुत ही मनोरम है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में दर्शन पूजन कर उन्हें अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई है. उन्होंने अपनी कार्ययोजना को लेकर इशारा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वह अध्यात्म के मार्ग पर चलते नजर आएंगी.

धर्म अध्यात्म के लिए करें रील का इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि अभी सनातन धर्म के लोग जाति, क्षेत्र और संप्रदायों में बंटे हुए हैं, लेकिन वह बहुत जल्द सभी को एक छत के नीचे लाने की कोशिश करेंगी. इसके लिए वह अपने साथ बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने वाली हैं. उन्होंने युवाओं के रील बनाने पर भी टिप्पणी की. कहा कि इन दिनों बड़ी संख्या में युवा राह भटक कर रील का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से रील और वीडियो का इस्तेमाल सनातन और समाज की प्रगति के लिए करने का आग्रह किया. साध्वी हर्षा रिछारिया ने इस मौके पर युवाओं को उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल धर्म व अध्यात्म के प्रचार-प्रसार के लिए कर रहे हैं.

मॉडलिंग और एंकरिंग करती थी हर्षा रिछारिया

राम मंदिर में दर्शन पूजन के बाद हर्षा रिछारिया काशी में बाबा विश्वनाथ व मां अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगाई. बता दें कि महाकुंभ के दौरान हर्षा रिछारिया कैलाशानंद गिरी के कैंप में देखी गई थीं. इसकी वजह से ही वह विवादों से भी घिरी और फिर मीडिया में सुर्खियां बनी थीं. अध्यात्म से जुड़ने से पहले हर्षा रिछारिया मॉडलिंग और एंकरिंग करती थीं. इससे उन्होंने काफी नाम पर पहचान कमाया है. हालांकि अब वह इन सब चीजों को छोड़ कर अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.