Bank of Maharashtra का प्रॉफिट बढ़ा 135 प्रतिशत, सिर्फ ब्याज से कमाए 2187 करोड़

Bank of Maharashtra का प्रॉफिट बढ़ा 135 प्रतिशत, सिर्फ ब्याज से कमाए 2187 करोड़

Bank Of Maharashtra Q4 Result: भारत में सिर्फ प्राइवेट सेक्टर ही नहीं बल्कि सरकारी बैंक भी जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं. अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र को ही देख लीजिए, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 135 प्रतिशत बढ़ा है.

दुनियाभर में बैंकिंग सेक्टर के हालात जहां बुरे हैं. वहीं भारत में सिर्फ प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी बैंक भी बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 135 प्रतिशत बढ़ा है. बैंक ने इस पीरियड में 840 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया है.

अगर बैंक के आंकड़ों को सही से देखें तो सिर्फ ब्याज से ही बैंक की नेट इनकम 35 प्रतिशत बढ़कर 2,187 करोड़ रुपये रही है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 1,612 करोड़ रुपये थी. जबकि बैंक ने उस वक्त 355.2 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था.

इसे भी देखें : इंडसइंड बैंक ने कमाया जबरदस्त मुनाफा, बढ़ गया 50 प्रतिशत

बैंक का एनपीए हुआ कम

इस दौरान बैंक का फंसा कर्ज कम हुआ है. बैंक का ग्रॉस एनपीए उसके ग्रॉस लोन का 2.47 प्रतिशत रहा है. ये अक्टूबर-दिसंबर अवधि की तुलना में कम है. तब बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.94 प्रतिशत था. इसी तरह बैंक का नेट एनपीए भी घटकर 0.25 प्रतिशत पर आ गया है. ये अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 0.47 प्रतिशत था.

एनपीए के लिए अलग रखी रकम

इस अवधि में बैंक ने फंसे कर्ज के लिए रकम का प्रावधान बढ़ाया है. ये 945 करोड़ रुपये रहा है, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 582 करोड़ रुपये के प्रावधान से 62 प्रतिशत अधिक है. जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में ये 365.4 करोड़ रुपये था. इसके मुकाबले मौजूदा रकम 158 प्रतिशत अधिक है.

ये भी देखें: पीएम केयर्स फंड में सरकारी कंपनियों ने दिए 2900 करोड़ रुपये

बैंक देगा हर शेयर पर 13% डिविडेंड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बोर्ड ने अपने शेयर धारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. प्रत्येक 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर बैंक की ओर से 13 प्रतिशत यानी 1.3 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. इसी के साथ बैंक के बोर्ड ने डेट और इक्विटी से 7500 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति भी दे दी है.