अरमान को नीले ड्रम का डर… CM योगी से लगाई गुहार, बोला-कभी भी पत्नी ले सकती है उसकी जान

बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले अरमान अली ने अपनी पत्नी शाहीन बानो पर अपने रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया है और खुद की जान का खतरा बताया है. अरमान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है और पुलिस को वीडियो चैट भी सौंपी है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी से जान का खतरा बताया. शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी का उसके ही एक रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जिसके कारण उसकी किसी भी समय हत्या की जा सकती है. वहीं पत्नी ने पति के खिलाफ मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
असंद्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले अरमान अली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी शाहीन बानो का उसके फूफा के लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. वह उसी के साथ रहना चाहती है. अरमान की शादी को आठ साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन अब पत्नी की बेवफाई उसकी जिंदगी पर भारी पड़ रही है.
क्यों सता रहा हत्या का डर?
अरमान का कहना है कि शुरुआती छह साल तक सब कुछ सामान्य था, मगर दो साल पहले पत्नी की नजदीकियां उसके ही रिश्तेदार से बढ़ने लगी. वह अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कह रही है. ऐसे में अरमान को डर है कि कहीं उसे रास्ते से हटाने की साजिश ना रच दे. पति ने डर और आशंका जताई है कि पत्नी कभी भी उसे जहर देकर या किसी और तरीके से मार सकती है.
पति ने पुलिस को दी जानकारी
पीड़ित अरमान ने एक वीडियो वायर मुख्यमंत्री से जान की गुहार लगाई है. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हुई वीडियो चैट पुलिस को सौंपी है. आरोपी का कहना कि वीडियो चैट से सच्चाई सामने आ सके. वहीं अरमान की पत्नी शाहीन बानो ने अपने मायके पहुंचकर भाई के साथ बाराबंकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पति अरमान अली के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है.
एसपी के आदेश पर असंद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल सच्चाई जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह से घटनाएं सामने आ रही हैं, वह कहीं एक और ‘ड्रम कांड’ की आहट तो नहीं? यह सवाल अब बाराबंकी पुलिस और प्रशासन के सामने है.