महाराष्ट्र: IPL मैच के सटोरियों पर नकेल, कई लोग गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पुलिस ने सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके लिए सट्टेबाजों ने पुख्ता इंतजाम भी किए थे. शनिवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आईपीएल मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप और कई सारे फोन भी बरामद किए हैं.
देशभर में इन दिनों क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. लोग आईपीएल मैचों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पुलिस ने सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके लिए सट्टेबाजों ने पुख्ता इंतजाम भी किए थे. बीती रात यानी शनिवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आईपीएल मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप और कई सारे फोन भी बरामद किए हैं.
दरअसल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइव मैच पर सट्टा लिया जा रहा था. वहीं देर रात मालेगांव पुलिस थाना के अंतर्गत भी पुलिस ने छापा मारा यहां भी सटोरियों को गिरफ्तार किया इसके साथ ही शिरपुर पुलिस थाने के अंतर्गत भी पुलिस ने छापा मारकर सट्टा लगवाते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच यूनिट-11 को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
सट्टेबाजी को लेकर मशहूर है विदर्भ
वाशिम जिले के अनसिंग, शिरपुर और मालेगाव इन तीन पुलिस थानों के अंतर्गत आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए सटोरियों को पुलिस ने देर रात दबोचा जो हर दिन मैच पर करोड़ों रुपयों का लेनदेन कर रहे थे. फिलहाल पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि और भी लोगों का पता लगाया जा सके. वाशिम जिला विदर्भ में सट्टेबाजी को लेकर काफी मशहूर है. यहां के मंगरुलपिर में इससे पहले भी आईजी के दस्ते ने छापेमारी की है और अब क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पहले आ चुके सट्टा लगाने के मामले
दरअसल आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान इस तरह की गतिविधियां काफी आम हो गई हैं, जिस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. महाराष्ट्र की नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में मैच में पैसा लगाया जा रहा है. इससे पहले भी सट्टेबाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं.