UP: दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं; शादी में रसगुल्ले पर ‘संग्राम’

UP: दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं; शादी में रसगुल्ले पर ‘संग्राम’

उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. खाने के स्टॉल पर रसगुल्ले के लिए बारातियों ने झगड़ा शुरू किया और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों ओर से खूब लात घूंसे और कुर्सियां चली हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया. हालांकि उस समय तक बारात में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो बना ली. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में शिव गार्डन का है. शनिवार को इस मैरेज गार्डन में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. बारात पहुंचने के बाद दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया और रश्में शुरू हो गई. इसी बीच बाराती खाने के पंडाल की ओर पहुंचे और थोड़ी ही देर में रसगुल्ले के स्टॉल पर उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई और दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग एक दूसरे पर लात घूंसे मारने लगे.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

इतने में दोनों पक्ष के लोगों ने वहां पड़ी कुर्सियां भी उठा उठाकर एक दूसरे के ऊपर फेंकने लगे. यह हालात करीब 10 मिनट तक रहे. इसी दौरान किसी बाराती ने पुलिस को सूचना दे दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया था. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दी है. पंडाल में पुलिस के पहुंचने से पहले वहां शांति हो गई थी, इसलिए पुलिस वापस लौट गई है. वहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत मिलती है तो ही इस मामले में कोई कार्रवाई हो सकती है.