पहले 3 तलाक दिया, फिर हलाला करवाया… दहेज नहीं लाई तो महिला को पीटा-घर से निकाला

पहले 3 तलाक दिया, फिर हलाला करवाया… दहेज नहीं लाई तो महिला को पीटा-घर से निकाला

शादी के बाद 2022 में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. शिकायत के बाद समझौता हो गया और वह ससुराल में रहने लगी पर ससुराल वालों की व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

उत्तर प्रदेश में तीन तलाक और हलाला का कानून बनने के बाद भी तलाक देने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है, जहां दहेज के लिए पहले महिला को तीन तलाक दिया और फिर उसके बाद हलाला कराया गया. इतना ही नहीं जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

महिला ने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की उसके बाद पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

शादी के बाद तीन बच्चे और फिर दिया तालक

बरेली के नवाबगंज की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका निकाह नवाबगंज के ही एक युवक से 2013 में हुआ था. निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले उसे मायके से दो लाख रुपए नगद लाने का दबाव बना रहे थे. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे. इस बीच उसके तीन बच्चे हुए. 2022 में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. शिकायत के बाद समझौता हो गया और वह ससुराल में रहने लगी पर ससुराल वालों की व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. तलाक के बाद उसके पति ने गलती मानी और दोबारा शादी करने के लिए नंदोई से हलला कराया.

उसके बाद वह दो दिन रही, जब उसने विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर पीटा उसके बाद पति और नंदोई उसे फिर दहेज की मांग करने लगे. जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. आरोप यह भी है कि उसकी जान लेने की कोशिश भी की. परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत नवाबगंज थाने में की उसके बाद पति नंदोई और ससुराल बालों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.