पुणे के बाद अब कानपुर में… शराब के नशे में कार सवार रईसजादों ने युवक को कुचला, मौत

पुणे के बाद अब कानपुर में… शराब के नशे में कार सवार रईसजादों ने युवक को कुचला, मौत

कानपुर में सिंचाई विभाग में तैनात युवक की गाड़ी को पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दी. युवक ने जब कार सवार लोगों को उतरने के लिए कहा तो उनमें से कोई भी कार से बाहर नहीं आया. कार में बैठे लोग नशे में धुत थे, वह कार को की युवक की ओर लाने लगे.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराब पीकर कार चला रहे शख्स ने युवक पर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक शाम को अपने घर के पास सब्जी लेने के लिए जा रहे थे, तभी सामने से आई एक कार में सवार लोगों ने उनपर कार चढ़ा दी. बीच बाजार में युवक पर कार चढ़ाने के कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई.

कार ने जब युवक पर चढ़ी तो वहां मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ा तो पता चला कि वह नशे में धुत था. उस कार में बैठे सभी लोगों ने शराब पी रखी थी. इसलिए उन्हें कार के सामने से जा रहे युवक पर कार चढ़ा दी और 20 मीटर दूर तक कार ने उन्हें घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिंचाई विभाग में करते थे काम

वीआईपी कल्चर का शौक और शराब के नशे के कारण कानपुर में रविंद्र नाम के युवक की मौत हो गई. नशे में धुत्त कार सवारों ने रविंद्र पर कार चढ़ा दी, जिस कारण उनकी मौत हो गई. कानपुर के सिंचाई विभाग में तैनात सींचपाल रविन्द्र तिवारी शहर के पॉश इलाके रैना मार्केट के पास से देर रात जा रहे थे. उसी समय एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.

इसके बाद रविन्द्र अपनी गाड़ी से उतर कर उस कार के सामने खड़े हो गए और कार सवारों को बाहर निकलने के लिए बोला. कार के अंदर बैठे सभी लोग नशे में धुत थे. वो सभी बाहर नहीं निकले, बल्कि कार को धीरे-धीरे चलाकर रविंद्र की ओर ले जाने लगे और एक समय बाद उनपर गाड़ी चढ़ा दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कार में कई लोग सवार थे और नशे में धुत्त थे. उन्होंने कार को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया और जब रविन्द्र सामने से नहीं हटे तो उनके ऊपर कार चढ़ा दी. कार सवार रविन्द्र को 20 मीटर तक कार से घसीटते हुए ले गए.