टीचर को कर लिया ‘हनीट्रैप’… इंस्टा पर छात्रा से दोस्ती, रात को मिलने बुलाया; बंधक बनाकर मांगे 5 लाख रुपए

टीचर को कर लिया ‘हनीट्रैप’… इंस्टा पर छात्रा से दोस्ती, रात को मिलने बुलाया; बंधक बनाकर मांगे 5 लाख रुपए

बाड़मेर जिले में एक सरकारी टीचर को अपनी पूर्व छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना भारी पड़ गया. छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर टीचर को हनीट्रैप में फंसा लिया. फिर रात में मिलने बुलाया. जब टीचर मिलने पहुंचा तो उसे बंधक बनाकर पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी.

बाड़मेर जिले में एक टीचर से उसकी ही पूर्व छात्रा रही युवती ने हनीट्रैप में फंसाकर पैसे वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. टीचर को अपनी पूर्व छात्रा से ‘टीचर्स डे’ पर बधाई लेना महंगा पड़ गया. युवती स्कूल के दिनों से अपने टीचर्स पर आकर्षित थी, लेकिन कहने और बोलने की हिम्मत नहीं कर पाई. पांच सितंबर को उसने अपने शिक्षक को इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी तो टीचर ने अपनी स्कूल की पूर्व छात्रा समझकर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, जिसके बाद युवती ने टीचर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘हैप्पी टीचर्स डे’.

फिर यहीं से शुरू हुए चैटिंग के सिलसिले ने उस समय हनी ट्रैप का रूप ले लिया, जब ये पूरी चैटिंग युवती के बॉयफ्रेंड ने देख ली, जिसके बाद युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने टीचर को जाल में फंसाया. अपने निजी फोटो और वीडियो कॉल के जरिए विश्वास दिलाकर मिलने बुलाया और फिर बंधक बना लिया. टीचर के घरवालों से पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी, जिसके बाद पीड़ित टीचर का भाई पुलिस के पास पहुंचा तो पूरा मामले का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने आरोपी युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस मामले में मास्टरमाइंड युवती का बॉयफ्रेंड पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

दरअसल, पूरी वारदात की पटकथा धनाऊ और सेड़वा इलाके तैयार की गई थी, लेकिन वारदात को अंजाम बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में दिया गया, जहां पीड़ित मुकेश भुनिया गांव के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. मुकेश को 5 सितंबर को रामेश्वरी पुत्री प्रेमाराम निवासी शशि बेरी, जो इस स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी है ने इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी. जब उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो उसे ‘हैप्पी टीचर्स डे’ का मैसेज मिला, जिसके बाद दोनों की बीच चैटिंग का सिलसिला चल पड़ा.

टीचर को हनीट्रैप का शिकार बनाया

इस चैटिंग को युवती के बॉयफ्रेंड पप्पू राम ने देख लिया तो उसके दिमाग में युवक को हनीट्रैप में फांसकर पैसे वसूलने का आइडिया आया. इसी दौरान 22 अक्टूबर को आरोपी युवती रामेश्वरी का बाड़मेर में CET का एग्जाम था, जिसके लिए वह बाड़मेर पहुंची थी. एग्जाम के बाद आरोपी युवती और उसके मास्टरमाइंड बॉयफ्रेंड पप्पू राम ने मिलकर शिक्षक को फंसाने का प्लान बनाया. इसके लिए आरोपी पप्पू राम ने अपने साथ धौलाराम, हनुमान और कालूराम को 10-10 हजार रुपए में हॉयर किया. रामेश्वरी से पीड़ित मुकेश को फोन करवाया और कहा कि वह एग्जाम देने के लिए बाड़मेर आई हुई है.

रात में टीचर को मिलने बुलाया

ऐसे में आज रात वह अपने रिश्ते में लगने वाले भाई और बहन के कमरे में रात को रुकने वाली है. उसके भाई और बहन रात को 12 बजे की ट्रेन से जोधपुर जाने वाले हैं. ऐसे में पीड़ित मुकेश को 12:00 के बाद कमरे में बुलाया जाता है. जैसे ही मुकेश आरोपी युवती के कमरे पहुंचा. कुछ देर रामेश्वरी के साथ बातचीत की. फिर रामेश्वरी कमरे से उठी और वापस आने का बोलकर कमरे से बाहर निकल गई. जब वापस आई तो उसके साथ आरोपी पप्पू राम के साथ तीन अन्य लोग भी थे.

21 लाख रुपए की डिमांड की

सभी ने मिलकर मुकेश के हाथ-पांव बांध लिए और कपड़े उतार कर उसके फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद सभी ने मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की. वीडियो-फोटो वायरल करने, मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी देकर 21 लाख रुपए की मांग की. जब मुकेश ने कहा कि इतने पैसे उसके पास नहीं हैं. काफी देर तक चली खींचतान के बाद पांच लाख रुपए देने की बात पक्की हुई तो आरोपियों ने वीडियो से उसके भाई को फोन करवाया और पैसे मंगवाए.

पुलिस ने आरोपी युवती सहित 4 को किया गिरफ्तार

इस दौरान भाई ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी धनाऊ पुलिस थाने के थानाधिकारी को दी तो बाड़मेर की सदर कोतवाली, रीको और डीएसटी सक्रिय हुई और पैसों की डिलीवरी लेने पहुंचे आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद रूम के अंदर बांधकर रखे हुए शिक्षक मुकेश को छुड़वाया. हालांकि इस दौरान आरोपी युवती सहित सभी लोग भागने में कामयाब हो गए. दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीमों ने युवती रामेश्वरी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मास्टरमाइंड पप्पू राम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

(रिपोर्ट- राजू माली/बाड़मेर)