पंजाब के बरनाला में ट्रक में घुसी तेज रफ्तार स्कूली बस, मची चीख-पुकार, 14 बच्चे घायल
पंजाब के बरनाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर धनौला के पास तेज रफ्तार स्कूली बस ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसे में बस चालक व महिला हेल्पर समेत करीब 14 बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों को सिविल अस्पताल धनौला में भर्ती कराया गया.
पंजाब के बरनाला में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बरनाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर धनौला के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसे में बस चालक और हेल्पर सहित 14 स्कूली बच्चे घायल हो गये. हादसा इतना भयावह था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे का शिकार हुई स्कूल बस के चालक का कहना है कि वह ग्रीन फील्ड स्कूल दानगढ़ की बस चलाता है. शुक्रवार सुबह जब वह बच्चों के साथ स्कूल जा रहा था तो सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई. चालक ने बताया कि स्कूल में करीब 40 बच्चे सवार थे.
तेज थी स्कूली बस की रफ्तार
घटना के प्रत्यक्षदर्शी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बठिंडा चंडीगढ़ रोड पर गांव भट्ठल के पास स्कूल बस और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. उन्होंने बताया कि स्कूल बस की गति तेज होने के कारण बस ट्रक के पीछे से टकरा गई जिसके कारण यह हादसा हुआ. धनौला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में कई बच्चों और स्टाफ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. 4 बच्चों को गंभीर चोटें आने के कारण सरकारी अस्पताल बरनाला रेफर कर दिया गया है.
‘चालक लापरवाही में चला रहा था बस’
बरनाला के डीएसपी सतवीर सिंह का कहना है कि पुलिस जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर लापरवाही के साथ बस चल रहा था. बस चालक पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल सेफ्टी वाहन नियमों के अंतर्गत बस की भी जांच पड़ताल की जाएगी. यदि इसमें भी कोई कमी पेशी पाई गई तो स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.