चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, बचने के लिए दूसरे ट्रैक पर कूदे यात्री; उस पर भी आ रही थी ट्रेन…

बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को एक चलती ट्रेन के इंजन में आग लग गई. लोको पायलट की सूझबूझ और समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगाई, लेकिन दूसरी ट्रेन के पायलट ने भी समय रहते गाड़ी रोक ली. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. आग पर आधे घंटे बाद काबू पाया गया.
बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर है. यहां शनिवार को एक चलती ट्रेन की इंजन में आग लग गई. जैसे ही इसकी जानकारी यात्रियों को मिली, लोग दहशत में आ गए. गनीमत रही कि समय रहते लोको पायलट को खबर हो गई और उसने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दिया. इधर, यात्रियों में इस खबर से हड़कंप मच गई. लोग अपना बचाव करने के लिए दूसरे ट्रैक पर कूद गए. संयोग से उस ट्रैक पर दूसरी ट्रेन आ रही थी.
हालांकि उस ट्रेन के पायलट ने भी गाड़ी रोक ली. इससे बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना तिलरथ से खुलकर के जमालपुर जाने वाली ट्रेन का है. यह ट्रेन धनौली से फुलवरिया के बीच पहुंचने ही वाली थी, कि ट्रेन की इंजन में आग लग गई. धुआं उठते देखकर इंजन में बैठे लोको पायलट को समय रहते आभाष हो गया. उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया और अगले स्टेशन को सूचना दे दी.
ऐसे टला बड़ा हादसा
ट्रेन रूकी ही थी कि इंजन से उठते धुएं और लपटों को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग हड़बड़ी में ट्रेन से कूदने लगे.कई लोग तो दूसरे ट्रैक पर कूद पड़े. संयोग से उसी समय दूसरे ट्रैक पर खगडिया की तरफ से इंटरसिटी एक्स्रप्रेस आ रही थी. इस ट्रेन के लोको पायलट ने लोगों को ट्रैक पर दोड़ते देखा तो गाड़ी में ब्रेक लगा दिया और पहले ही गाड़ी रोक ली. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.
आधे घंटे में बुझी आग
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना डेबू ट्रेन में हुई थी. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया. इससे करीब दो घंटे तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. बाद में दूसरा इंजन भेज कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. फिलहाल रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.