‘वो लड़कों जैसे कपड़े पहने वाली…’, शादी के 5 दिन बाद भागी दुल्हन, परिजनों ने क्यों जताया सहेली पर शक?

‘वो लड़कों जैसे कपड़े पहने वाली…’, शादी के 5 दिन बाद भागी दुल्हन, परिजनों ने क्यों जताया सहेली पर शक?

भागलपुर में शादी के 5 दिन बाद ही एक दुल्हन भाग गई, वो भी अपनी सहेली के साथ. 15 दिन से दोनों का कुछ भी अता-पता नहीं है. मामले में समलैंगिकता का एंगल भी सामने आ रहा है. दुल्हन के परिजनों ने सहेली पर उसे भगाने का आरोप लगाया है.

बिहार के भागलपुर के नवगछिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दो सहेलियां अपने-अपने घर पर बहाना बनाकर फरार हो गईं और अब तक लापता हैं. एक लड़की की 7 मार्च को ही शादी हुई थी. वो मायके आई तो उसकी सहेली उससे मिलने पहुंची. फिर दोनों गायब हो गईं. 15 दिन बीत चुके हैं, अभी तक दोनों का कुछ भी अता-पता नहीं है. दुल्हन के परिवार वालों ने सहेली पर आरोप लगाए हैं कि वही उनकी बेटी को भगाकर ले गई है.

उनका कहना है कि- सहेली का रहन सहन लड़कों की तरह है. उसे लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है. बल्कि, वो लड़कियों को पसंद करती है. दोनों के कुछ गिफ्ट भी सामने आए हैं, जैसा अफेयर में कपल एक दूसरे को देते हैं.

दोनों सहेलियां में एक का नाम सोनम है तो वहीं दूसरे का नाम वर्षा है. सोनम को लड़कों की तरह कपड़े पहनना और उन्ही की तरह रहना पसंद है. वहीं, वर्षा की 7 मार्च को ही शादी हुई थी. आरोप है कि सोनम अपनी सहेली की शादी के बाद उदास हो गई थी. फिर जब सहेली मायके आई तो वो वो उससे मिलने पहुंची. यहां दोनों ने कहा कि वो घूमने जा रही हैं. फिर दोनों फरार हो गईं.

12 मार्च से लापता हैं दोनों

15 दिन बीत गए, लेकिन दोनों की कोई खोज खबर नहीं है. मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के यमुनिया गांव का है. दोनों लड़कियां पिछले 12 मार्च से लापता है. जानकारी के मुताबिक, विजय ठाकुर की बेटी 18 वर्षीय वर्षा कुमारी और रामपुकार भगत की बेटी 18 वर्षीय सोनम कुमारी लापता हैं. सोनम 12 तारीख को कम्प्यूटर सीखने की बात कह घर से निकली थी वहीं वर्षा ने घर में कहा था कि एक सहेली का जन्मदिन है वहीं जा रहे हैं. इसके बाद से दोनों लापता हो गए. परिजनों ने खोजबीन के बाद परबत्ता थाना में मामला दर्ज कराया.

Bhag

पिछले 15 दिनों से दोनों का कोई ठिकाना पता नहीं लग सका है दोनों का फोन भी बन्द आ रहा है. वहीं, कई बार सोनम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव होती है. परिवार वाले उसे मैसेज करते हैं लेकिन उसके वो रिप्लाई नहीं करती.

वर्षा ने सोनम को पैसे ट्रांसफर किए

इस बीच परिजनों से बात करने पर जो बातें निकल कर सामने आई हैं, वो दोनों के बीच आकर्षण को दर्शा रही हैं. समलैंगिकता की कहानी को बयां कर रहा है. दरअसल, सोनम बचपन से लड़के के तरह रहती थी. लड़कों जैसे शौक और रहन सहन था. उसे लड़के पसंद नहीं थे. लड़कियों में आकर्षण था. वहीं वर्षा को भी लड़कियों से आकर्षण था. पिछले 7 मार्च को वर्षा की शादी हुई थी जहां तीन दिनों तक सोनम ने आना-जाना किया. वर्षा के मायके जाने बाद उदास सी रहने लगी. जब वर्षा दो दिन बाद ससुराल से वापस आ आई तो उसके बाद ससुराल जाने से इनकार करने लगी, वर्षा ने सोनम को पैसे भी ट्रांसफर किये थे.

मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कैमरे पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों लड़कियां आपस में प्लानिंग करके कहीं गई हैं. और यह घटना समलैंगिकता से भी जुड़ा है, हांलाकि पूरा मामला क्या है यह दोनों के बरामदगी के बाद ही खुलासा हो सकेगा.