लालू यादव के करीबी RJD नेता सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, 8 ठिकानों पर 14 घंटे तक की रेड

लालू यादव के करीबी RJD नेता सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, 8 ठिकानों पर 14 घंटे तक की रेड

ईडी ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. इस दौरान ईडी को उनके दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ रुपए कैश के अलावा कई संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले. सुभाष यादव को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ईडी ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बिहार में बड़ा एक्शन लिया है. ईडी की टीम ने आरजेडी नेता सुभाष यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सुभाष यादव लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं और अवैध बालू कारोबार से जुड़े हैं. ईडी ने शनिवार देर रात उन्हें गिरफ्तार किया.

शनिवार 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. इस दौरान ईडी को उनके दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ रुपए कैश के अलावा कई संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है. सुभाष यादव पर पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज है. सुभाष यादव को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पटना के 6 ठिकानों पर ईडी ने की रेड

ईडी ने एक बयान जारी करते हुए बताया सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने बताया कि आरजेडी नेता के पटना स्थित 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए कैश बरामद किए साथ ही अवैध खनन से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए. ईडी ने सुभाष यादव के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर भी रेड की थी.

ईडी ने ये कार्रवाई मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड यानी BCPL और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ पहले से बिहार पुलिस में दर्ज 20 FIR के आधार पर की है. ईडी की जांच में पता चला कि कंपनी के डायरेक्टर बिना ई-चालान के बालू के अवैध खनन और बिक्री में लगे हैं. बताया जा रहा है कि बालू के इस अवैध खनन में करीब 161 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

अवैध खनन में करीब 161 करोड़ रुपए का फायदा

इसके अलावा जांच में ये भी पता चला कि इस अवैध खनन से जुड़ा सिंडिकेट जो इस कंपनी में इन्वेस्ट कर रहा था और अवैध खनन के जरिए फायदा ले रहा था वो कोई और नहीं बल्कि POC है. बताया जा रहा है कि सुभाष यादव इस सिंडिकेट या फिर BPCL का अहम किरदार थे. इस मामले में ईडी ने BSPL कम्पनी के डायरेक्टर्स और सिंडिकेट का हिस्सा रहे राधा चरण शा और उनके बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

लालू यादव के करीबी माने जाते हैं सुभाष यादव

आपको बता दें कि सुभाष यादव ने 2019 में आरजेडी के टिकट पर झारखंड के चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों में से एक माने जाते हैं. सुभाष यादव पर पटना में बालू के अवैध खनन को लेकर मामले दर्ज हैं. माना जा रहा है कि बिहार में अवैध बालू के खनन का कारोबार सुभाष यादव ही चलाते हैं. इससे पहले आयकर विभाग ने भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी.