बिहार के 9 जिलों में पारा 40 डिग्री पार, भीषण गर्मी के बीच लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

बिहार के 9 जिलों में पारा 40 डिग्री पार, भीषण गर्मी के बीच लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी. उनके अनुसार, बक्सर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री और शेखपुरा में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार में गुरुवार को राज्य के नौ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बक्सर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं शेखपुरा में 42.1 डिग्री, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री, बांका में 41 डिग्री, खगड़िया में 40.8 डिग्री, गोपालगंज में 40.6 डिग्री, भोजपुर और सीवान में 40.4 डिग्री और नवादा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के अनुसार, कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जिसमें रोहतास जिले के डेहरी में 40, वाल्मिकीनगर में 39, भागलपुर में 38.8, बेगुसराय में 38.6, जमुई में 39.8, गया में 39.6 डिग्री, मोतिहारी में 39.5, मधुबनी में 39.3 और सीतामढ़ी में 38.2 डिग्री सेल्सियस शामिल हैं. आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी.

कई इलाकों में हल्की बारिश

राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में आने वाले एक दो दिन बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर और आसपास के क्षेत्र में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया.

इस दौरान अधिकतम तापमान कोटा में 39 डिग्री, भीलवाड़ा में 37.4 डिग्री, करौली तथा जालोर में 37.3 और बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भी बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहे. वहीं आज कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है. वहीं अगले 48 घंटों में तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.