‘तुम्हारा वीडियो है मेरे पास, पैसे दो वरना…’, पुलिस ने ऐसे किया सेक्सटोर्शन का पर्दाफाश

‘तुम्हारा वीडियो है मेरे पास, पैसे दो वरना…’, पुलिस ने ऐसे किया सेक्सटोर्शन का पर्दाफाश

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. यहां ऑनलाइन माध्यम से कहीं सेक्सटोर्शन के झांसे से पैसा कमाया जा रहा है तो कहीं आर्मी अफसर बनकर ठगी की जा रही है. इसके साथ ही रिश्तेदार बनकर भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था. अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर इस ठगी को अंजाम दिया गया है. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन सेक्सटोर्शन से ठगी के एक मामले का खुलासा किया है. इसमें अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया है. बिलासपुर पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. इन पर आर्मी अफसर बनकर और रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी के अन्य आरोप भी हैं. फिलहाल बिलासपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. यहां ऑनलाइन माध्यम से कहीं सेक्सटोर्शन के झांसे से पैसा कमाया जा रहा है तो कहीं आर्मी अफसर बनकर ठगी की जा रही है. इसके साथ ही रिश्तेदार बनकर भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में भी इसी वारदात के शिकार रिटायर तहसीलदार ने पुलिस से शिकायत की और करीब 11 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में बिलासपुर पुलिस ने अहम गिरफ्तारी की. अंतराज्यीय इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर ठगी

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी की 8 से 24 अप्रैल 2024 तक अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सायबर ठगों ने अलग-अलग कर करके उनसे कुल 10 लाख रुपये की ठगी कर धोखाधड़ी की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरे मामले में तफ्सील से जांच की.

रिटायर तहसीलदार के साथ धोखाधड़ी

पीड़ित रिटायर तहसीलदार के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों की जानकारी साइबर पोर्टल के अकाउंट स्टेटमेंट, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से आरोपी राजस्थान के थाना कामा के निवासी होने की जानकारी मिली है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम निरीक्षक राजेश मिश्रा के साथ राजस्थान रवाना की गई है. इसमें पुलिस ने तीन लोग तारिफ, मो. शमीम, अमजद खान को ऑनलाईन ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. ठगी में उपयोग आने वाले फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खाते जप्त किये गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से इस घटना में इस्तेमाल चार एण्ड्रायड फोन, सिम कार्ड जप्त किया गया हैं. इन तीनों के खिलाफ 420, 383,34, 201 और आईटी एक्ट 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.

(रिपोर्ट- उपेन्द्र त्रिपाठी/बिलासपुर)