2 बच्चों की मां, इतने करोड़ की मालकिन, कौन है Bill Gates की Mystery Woman

2 बच्चों की मां, इतने करोड़ की मालकिन, कौन है Bill Gates की Mystery Woman

67 साल के बिल गेट्स अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. बिल गेट्स के साथ उनकी मिस्ट्री वुमन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में देखा गया था.

माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को आखिरकार उनका प्यार मिल ही गया है. साल 2021 में बिल गेट्स ने मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तलाक ले लिया था. लेकिवन अब बिल गेट्स 60 साल की मिस्ट्री वुमन को डेट कर रहे हैं. आईए जानते हैं कौन है ये मिस्ट्री वुमन...

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे एक साल से अधिक समय से साथ हैं. बिल गेट्स के एक दोस्त ने बताया कि पाउला को हमेशा एक मिस्ट्री महिला के रूप में दिखाया जाता है. जबकि दोनों एक अच्छे रोमांटिक रिलेशन में हैं.

पाउला ने टेक्सास यूनिवर्सिटी से 1984 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है. हर्ड पहले एक टेक एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं. लेकिन अब वह एक इवेंट प्लानर के रूप में काम करती हैं. उनकी दो बेटियां भी हैं.

साल 2015 में भी एक टेनिस मैच के दौरान बिल और पाउला को टेनिस मैच के दौरान देखा गया था. दोनों ही टेनिस को लेकर दीवाने हैं.