हरियाणा में टूटेगा BJP-JJP गठबंधन! पूरी कैबिनेट देगी इस्तीफा, बदला जा सकता है CM

हरियाणा में टूटेगा BJP-JJP गठबंधन! पूरी कैबिनेट देगी इस्तीफा, बदला जा सकता है CM

बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति बना ली है. खट्टर सरकार के मंत्रिमंडल का आज सामूहिक इस्तीफा हो सकता है. इसके बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी. चर्चा ये भी है कि बीजेपी राज्य में मुख्यमंत्री बदल सकती है.

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन पर फुल स्टॉप लग सकता है. बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति भी बना ली है. खट्टर सरकार के मंत्रिमंडल का आज यानी मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा हो सकता है. इसके बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी. आज यानी मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है.

दिल्ली से आब्जर्वर के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और महासचिव तरुण चुग चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं. हरियाणा प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. जेजेपी-बीजेपी अलग होने की स्थिति में हरियाणा में सरकार बचाने और नई सरकार बनाने की सभी संभावनाओं पर फैसला लिया जाएगा. हरियाणा में मुख्यमंत्री चेंज किए जाने पर भी विचार हो सकता है.