चिल्लाओ मत, गला घोंट दूंगा… खड़गपुर में महिलाओं पर भड़के बीजेपी के पूर्व सांसद

चिल्लाओ मत, गला घोंट दूंगा… खड़गपुर में महिलाओं पर भड़के बीजेपी के पूर्व सांसद

बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यह किसी के बाप का पैसा नहीं है. मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था. जाकर प्रदीप सरकार से इसके बारे में पूछिए. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वे नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा कि इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा.

बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में सड़क के उद्घाटन के दौरान महिलाओं पर भड़क उठे. उन्हें धमकियां दीं और आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. पूरा मामला खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 के माठ पाड़ा इलाके का है. घोष यहां एक नवनिर्मित कंक्रीट सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उनका विरोध किया.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि जब वो सांसद थे, तब वो उस समय यहां क्यों नहीं आए. हमने आपको कभी नहीं देखा. अब, जब हमारे पार्षद ने सड़क बनवा दी है तो आप यहां उद्घाटन करने आए हैं. इस पर घोष भड़क उठे और कहा कि यह किसी के बाप का पैसा नहीं है. मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था. जाकर प्रदीप सरकार से इसके बारे में पूछिए.

जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वे नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा कि इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा.

वार्ड नंबर 6 के टीएमसी पार्षद और खड़गपुर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने घोष की आलोचना करते हुए कहा कि वह अब सांसद नहीं हैं, तो वह सड़क का उद्घाटन करने क्यों गए? नगरपालिका ने सड़क का काम पूरा किया है. वह वहां गए और अपना आपा खो बैठे, महिलाओं के पिता का नाम लेकर उनका अपमान किया. मैं वहां नहीं था, लेकिन उन्होंने मेरे पिता का भी अपमान किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मैं उनकी टिप्पणी की निंदा करता हूं. एक पूर्व सांसद के रूप में उनकी भाषा ऐसी नहीं होनी चाहिए.