बृजभूषण शरण बोले- झुट्ठों के सरदार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, अरविंद केजरीवाल अभी और बड़ा ड्रामा कर सकता है

बृजभूषण शरण बोले- झुट्ठों के सरदार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, अरविंद केजरीवाल अभी और बड़ा ड्रामा कर सकता है

ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर वाटर हमले को लेकर बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जनता अभी और बड़ा-बड़ा ड्रामा कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें जनता की नाराजगी का पता चल चुका है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंके जाने वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल देश के झुट्ठों का सरदार है, जनता को बहला-फुसलाकर दिल्ली की कुर्सी पर बैठ गया. दिल्ली को बर्बाद कर दिया. हम कहते हैं कि दिल्ली को देखना है तो कनॉट प्लेस और एयरपोर्ट वाली रोड मत देखिए. एक बार सीलमपुर चले जाइए. मौका मिले तो किसी झुग्गी झोपड़ी में चले जाइए. दिल्ली में प्रदूषित यमुना जी के किनारे चले जाइए. केजरीवाल ने दिल्ली में सबकुछ बर्बाद करके रख दिया है.

दिल्ली की जनता केजरीवाल के कामों के कारण उनसे बहुत नाराज है. मेरा मानना है कि केजरीवाल की तरफ से नाटक किया जा रहा है. इसमें वो खड़ाऊं फेंकने, तरल पदार्थ फेंकने का नाटक वो खुद ही करवाता है. वो जानबूझकर ऐसे काम करवाता है ताकि, इसका सारा आरोप बीजेपी पर लगा सके. उन्होंने कहा कि आतिशि तो कुछ भी नहीं कर सकती हैं, वो तो महज एक डमी मुख्यमंत्री हैं.

अरविंद केजरीवाल अपना ड्रामा बढ़ा सकते हैं

उन्हें केजरीवाल की तरफ से जो आदेश मिलेगा वही करेंगी. आम आदमी पार्टी का आधार ही फ्रॉड है. वो फ्रॉड के आधार पर खड़ी की गई है. अन्ना मूवमेंट के जरिए जनता को बहलाफुसला कर केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बन गया. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल से बहुत नाराज है. जनता की नाराजगी को केजरीवाल की पार्टी समझ गई है. इसी वजह से उसने अपना ड्रामा बढ़ा दिया है और एक के बाद एक ड्रामा कर रही है.

अरविंद केजरीवाल की हरकत से पता चल रहा है कि उन्हें जनता की नाराजगी का अंदाजा हो चुका है. मुझे तो लगता है कि इसके बाद अरविंद केजरीवाल कोई और बड़ा नाटक कर सकता है. दोहरी नागरिकता के मसले पर उन्होंने कहा कि ये मसला कोर्ट में चल रहा है. न्यायपालिका वही करेगी, जो देश का कानून है. हम जानते हैं कि दो देश की नागरिकता हम एकसाथ नहीं रख सकते हैं. इस विषय पर कानून अपना काम करेगा. इस पर भी आरोप बीजेपी और मोदी जी पर लगाया जाएगा कि उन्होंने नागरिकता खतम कर दी. तब तक इस मसले पर कोर्ट के फैसले का इंतजार करते हैं.