मुंबई: नवीनीकरण का दिया था ठेका, बाणगंगा की सीढ़ियों पर ठेकेदार ने चला दिया बुलडोजर
मुबंई के बाणगंगा सरोवर में नवीनीकरण के दौरान सीढ़ियों को नुकसान पहुंचा है. बाणगंगा एक ऐतिहासिक और अध्यात्मिक धरोहर है. घटना की खबर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है. साथ ही मंत्री ने ठेकेदार की कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए भी कहा है.
मुंबई में पौराणिक और ऐतिहसिक रूप से महत्वपूर्ण बाणगंगा सरोवर के नवीनीकरण और सफाई के दौरान सीढ़ियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठेकेदार ने सरोवर की सीढ़ियों पर बुलडोजर चला दिया है. मामले की जानकारी होने पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुबंई पुलिस और नगर निगम अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
बता दें कि बाणगंगा सरोवर का जिक्र रामायण में तो आता ही है, इसका ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व भी है. इस धरोहर के नवीनीकरण के नाम पर नुकसान पहुंचाने पर लोगों में काफी रोष है. बताया जा रहा है कि बाणगंगा सरोवर के नवीनीकरण का ठेका दिया गया था. इस दौरान ठेकेदार ने सरोवर की सीढियों पर बुलडोजर चलाकर नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने फोन पर बात की.
ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश
उन्होंने धरोहर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में ठेकदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है.साथ ही ठेकेदार की कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है. उधर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने मुंबई नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को अगले 72 घंटे के अंदर मरम्मत करने को कहा है. इसी के साथ एएसआई ने फैसला लिया है इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक स्थानीय समिति गठित होगी.
ये भी पढ़ें
समिति करेगी जांच
यह समिति नवीनीकरण संबंधित कार्यों की निगरानी करेगी. एएसआई के निर्देश पर मुंबई नगर निगम के अधिकारियों की एक समिति भी गठित की गई है. यह समिति 15 दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट एएसआई को सौपेंगी.