ममता की डेडलाइन से पहले हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच करेगी CBI

ममता की डेडलाइन से पहले हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच करेगी CBI

पश्चिम बंगाल में आरजीकर मेडिकल कॉलेज में जूनियन डॉक्टर की रेप और हत्या की जांच अब सीबीआई करेगी. मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए घटना की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है.

पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं. कोर्ट ने घटना की जांच कर रही पुलिस से तत्काल सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को आदेश दिया है. डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन को सही ठहराते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर पुलिस रविवार तक घटना सुलझाने में सफल नहीं होती तो फिर वो केस की जांच सीबीआई को सौंप देंगी.

मुख्यमंत्री ने सोमवार को उत्तर 24 परगना में पीड़िता के घर के बाहर कहा था कि यह एक दुखद घटना है और तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए. वहां नर्स और अन्य सुरक्षाकर्मी भी ड्युटी पर तैनात थे.मैं अभी भी यह समझने में असमर्थ हूं कि यह घटना कैसे हुई. पुलिस ने मुझे बताया है कि(अस्पताल के अंदर) कोई था.

कोलकाता के आरजीकर मेडकिल कॉलेज में शुक्रवार की रात इमरजेंसी ने ड्यूटी कर रही जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. घटना के बाद से बंगाल के साथ-साथ पूरे देश में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन करे लगे हैं. आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर भी बड़ी संख्या में मेडिकल के के छात्र और डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ब्रेकिंग खबर है, अपडेट हो रही है…