Chanakya Niti: जीवन में होने वाली ये घटनाएं आर्थिक संकंट की ओर करती हैं इशारा

Chanakya Niti: जीवन में होने वाली ये घटनाएं आर्थिक संकंट की ओर करती हैं इशारा

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जो आने वाली परेशानियों का संकेत पहले ही दे देती हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन से संकेत हैं जो आने वाले आर्थिक संकेत की ओर करते हैं इशारा.

माना जाता है कि गुरु को ईश्वर का रूप माना जाता है. वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं और जीवन में सफल बनने के लिए उचित शिक्षा प्रदान करते हैं, ऐसे में जो व्यक्ति उनसे वाद-विवाद करता है उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती. ऐसे लोगों का समाज में भी मान-सम्मान नहीं होता है.

आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई बातें और नीतियों का जो पालन करता है उनके लिए हर तरह की कठिनाई आसान होती हैं. चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति को सभी से अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए. कभी-कभी क्रोध के कारण हम बिना कारण ही लोगों से बिढ़ जाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे हमें कभी विवाद नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कौन हैं वो लोग.

चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति बड़े-बुजुर्गों का अपमान करते हैं और उनकी बुराई करता है उनको कभी सफलता नहीं मिलती है. ऐसे घर में सुख समृद्धि भी नहीं आती है. मान्यता है कि बड़े बुजुर्गों का अपमान देवताओं के अपमान समान माना जाता है.

यदि आप के घर में रखा तुलसी का पौधा सूख जाए तो ये अशुभ माना जाता है. चाणक्य अनुसार तुलसी का सूखना आर्थिक संकेत की ओर इशारा करता है. इसलिए यदि आप अपने घर में इस पौधे को लगाते हैं तो इसकी देख-रेख अच्छे से करें.