Chandra Grahan 2023: चंद्रग्रहण आज, गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान
चंद्र ग्रहण के समय कुछेक काम को करने पर आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं तो वहीं कुछेक काम आपके कष्टों को दूर करने वाले साबित होते हैं. आज चंद्र ग्रहण के दिन क्या करें और क्या नहीं, आइए विस्तार से जानते हैं.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज यानी की 05 मई को लगने जा रहा है. वैज्ञानिक दृष्टि से ग्रहण महज एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक नजरिए से इसका बहुत अधिक महत्व होता. ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण बहुत अशुभ घटना मानी जाती है जिसका प्रभाव इंसानों पर भी पड़ता है. माना जाता है कि ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिसे करने से जातक स्वयं परेशानियों को आमंत्रित कर लेता हैं. वहीं, कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें करने से ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण में क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण पर क्या करें
- माना जाता है कि चंद्र ग्रहण के कारण न सिर्फ देश-दुनिया में बल्कि आम आदमी के जीवन पर भी शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के बाद हर व्यक्ति को स्नान अवश्य करना चाहिए. यदि संभव हो तो नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगा जल भी मिला लें. इससे तन और मन दोनों ही पवित्र हो जाता है.
- ग्रहण की समाप्ति के बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर के पूजा स्थल के पास और उसके अंदर गंगा जल का छिड़काव अवश्य करें. माना जाता है कि इससे घर का शुद्धिकरण हो जाता है.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए गाय को रोटी खिलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से जातक को शुभ फल प्राप्त होते हैं और सभी पाप भी धुल जाते हैं.
चंद्र ग्रहण पर क्या न करें
- चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना नहीं चाहिए. मान्यता है कि ग्रहण के कारण रखा हुआ भोजन विष के समान हो जाता है, जिसे यदि आप ग्रहण करते हैं तो आपको कई दिक्कतें हो सकती हैं.
- जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें ग्रहण के दौरान भूलकर भी घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने पर, पेट में जन्म ले रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना भी नहीं चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान न ही किसी मंदिर में जाकर और न ही घर के मंदिर में पूजा करनी चाहिए. ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट बंद रखें.
ये भी पढ़ें – कल से शुरू होने जा रहा है जेठ का महीना, जानें इसका धार्मिक महत्व और नियम
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)