Arvind Kejriwal Arrest Live: प्रदर्शन, ITO मेट्रो गेट बंद… AAP ने उठाए केजरीवाल की सुरक्षा पर सवाल

Arvind Kejriwal Arrest Live: प्रदर्शन, ITO मेट्रो गेट बंद… AAP ने उठाए केजरीवाल की सुरक्षा पर सवाल

शराब घोटाला केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कसता जा रहा है. ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की शाम 7 बजे ED की टीम केजरीवाल के आवास पहुंची और 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने रात 9 बजे केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद रात 11 बजे अरविंद केजरीवाल को ED अपने साथ लेकर गई. रात 12.10 बजे केजरीवाल का मेडिकल चेकअप हुआ.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 22 Mar 2024 09:51 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ाई

    शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

  • 22 Mar 2024 09:22 AM (IST)

    केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश- आतिशी

    AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश है. केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. दिल्ली की जनता बीजेपी को जवाब देगी.

  • 22 Mar 2024 09:12 AM (IST)

    हमें केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है- आतिशी

    आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि देश में पहली बार एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सिक्योरिटी कवर होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं. हमें उनके सेफ्टी और सुरक्षा की चिंता है.

  • 22 Mar 2024 09:02 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच हैं- भगवंत मान

    पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच हैं और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.

  • 22 Mar 2024 09:01 AM (IST)

    लखनऊ में AAP का दोपहर डेढ़ बजे प्रदर्शन

    लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज दोपहर 1.30 बजे परिवर्तन चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यूपी के सभी 75 जिलों में भी आज दोपहर प्रदर्शन और धरने की तैयारी है.

  • 22 Mar 2024 08:27 AM (IST)

    दिल्ली का ITO मेंट्रो स्टेशन बंद

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज प्रदर्शन करेगी. आप के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया गया है. मेट्रोन स्टेशन सुबह आठ से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.

  • 22 Mar 2024 08:04 AM (IST)

    AAP ऑफिस जाने के सारे रास्ते बंद किए गए

    BJP के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन से पहले AAP ऑफिस जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेट्स लगाए हैं.

  • 22 Mar 2024 07:35 AM (IST)

    पीएम मोदी भूटान के लिए हुए रवाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 मार्च को भूटान की राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं.

  • 22 Mar 2024 07:35 AM (IST)

    केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज SC में सुनवाई

    शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP की याचिका पर आज सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है.

  • 22 Mar 2024 07:02 AM (IST)

    देशभर में AAP का प्रदर्शन, बीजेपी ऑफिस का करेगी घेराव

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी का देशभर में विरोध प्रदर्शन है. आप कार्यकर्ता सुबह 10 बजे दिल्ली में BJP मुख्यालय का घेराव करेंगे. पार्टी ने केजरीवाल के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया.

  • 22 Mar 2024 06:58 AM (IST)

    भाजपा पूरे तरीके से डर गई है- तेजप्रताप यादव

    आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया उससे यह साफ जाहिर हो रहा है की भाजपा पूरे तरीके से डर गई है और सरकारी जांच एजेंसी व अन्य संवैधानिक संस्थाओं की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. हम सभी इंडिया महागठबंधन के लोग मजबूती से दिल्ली के सरकार के साथ खड़े हैं. हम डरने वाले नहीं, लड़कर जितने वाले लोग हैं.

  • 22 Mar 2024 06:55 AM (IST)

    सबूत नहीं मिलने के बावजूद केजरीवाल को गिरफ्तार किया- सौरभ भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा है कि कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि बीजेपी इसे सच की जीत बता रही है. आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़लान का कहना है कि केजरीवाल झुकेंगे नहीं. वहीं, बीजेपी याद दिला रही है कि केजरीवाल का राजनीतिक सफर कहां से शुरू और कहां पहुंच गया.

  • 22 Mar 2024 06:52 AM (IST)

    जेल से ही सरकार चलाएंगे केजरीवाल- AAP

    अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. हालांकि उनके मंत्रियों का कहना है कि वो जेल से ही सरकार चलाएंगे. वहीं बीजेपी केजरीवाल की गिरफ्तारी को बुरे काम का बुरा अंजाम बता रही है.

दिल्ली शराब घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है. ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीती रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को रात करीब 9 बजे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज केजरीवाल की पेशी होगी. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताया बताया गया है.

Published On - Mar 22,2024 6:50 AM