UP BJP में जोश भरने का प्लान तैयार, योगी-संतोष की मीटिंग में बनी रणनीति
यूपी में जल्द ही कुछ बड़ा फेरबदल हो सकता है. योगी आदित्यनाथ और संगठन मंत्री बीएल संतोष के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में यूपी बीजेपी में जोश भरने का प्लान तैयार किया गया, जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में सकारात्मक संदेश दिया जा सके.
यूपी बीजेपी में जोश भरने का प्लान तैयार हो गया है. पिछले कुछ दिनों से चल रही खटपट के बीच शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन मंत्री बीएल संतोष के बीच बैठक हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली. इस बैठक में संघ और बीजेपी से जुड़े दो अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बीजेपी के संगठक वी सतीश और संघ के एक अखिल भारतीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में यूपी के अधिकारियों के खिलाफ मिले तमाम फीडबैक और उसमें सुधार करने को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, यूपी में जल्द ही कुछ बड़े आधिकारिक फेरबदल भी किया जा सकता है ताकि बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में सकारात्मक संदेश दिया जा सके.
उत्तर प्रदेश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल पुथल मची हुई है. सरकार-संगठन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि कैबिनेट की तीन बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं गए, जबकि लखनऊ में उनकी मौजूदगी थी.
यूपी बीजेपी में मचे घमासान पर विपक्ष लगातार चुटकी ले रहा है. यूपी में सियासी खींचतान का मुद्दा अब दिल्ली पहुंच गया है. नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम योगी शनिवार को पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं.