बिहार में भीषण ठंड और शीतलहर, पटना समेत कई जिलों में स्कूल बंद, उड़ानों पर भी असर
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अपने आदेश में कहा कि जिले में भीषण ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के हेल्थ पर खराब असर पड़ने की संभावना है. इसलिए जिले के कक्षा आठ तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
बिहार में सभी जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे और सर्द पछुआ हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, पूर्णिया, भागलपुर, गया समेत कई जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की चेतानवी जारी की है.
वहीं भीषण ठंड को देखते हुए पटना, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिला प्रशासन ने अपने अपने जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूल को आठवीं क्लास तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.
स्कूलों को बंद करने का आदेश
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अपने आदेश में कहा कि जिले में भीषण ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के हेल्थ पर खराब प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए जिले के कक्षा आठ तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं आठवीं से ऊपर की क्लासेज सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे संचालित की जा सकती हैं. यह आदेश आज से 23 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
पटना में उड़ानें हुई प्रभावित
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट (6E 5008) पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई. आखिरकार उसे वापस दिल्ली लौट जाना पड़ा. हालांकि इसकी जानकारी अभी नहीं है कि फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर क्यों नहीं लैंड हो पाई. इसके अलावा मुबंई से पटना के लिए उड़ान भरी एक और फ्लाइट को भी डायवर्ट कर दिया गया है.
फ्लाइट को डायवर्ट किया लखनऊ
वहीं इंडिगो की ओर से कहा गया है कि हमारा टारगेट अपने ग्राहकों को समय पर उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाना है. हालांकि, पटना में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है.