अवैध बांग्लादेशियों को जल्द से जल्द बाहर निकालें- मिलिंद देवड़ा ने सीएम को लिखा पत्र
शिवसेना सांसद ने सैफ केस को लेकर चिंता जताई है. एक्टर पर हुए हमले को लेकर उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा. उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया जाना चाहिए, ताकि मुंबई सुरक्षित हो सके.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान केस में बांग्लादेशी शख्स के द्वारा हमला करने का खुलासा किया गया है. इस मामले में शिवसेना नेता ने मिलिंद देवड़ा ने सरकार से बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य से बाहर करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को ‘जल्द से जल्द’ निर्वासित करने को कहा. मुंबई और वहां रहने वालो लोग सुरक्षित रह सकें, इसलिए ऐसा करना जरूरी है. मीडिया से बातचीत के दौरान देवड़ा ने कहा कि मुंबई की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र के सीएम को देवेंद्र फडणनवीस को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है. पत्र में लिखा है कि जहां भी कोई बांग्लादेशी बिना किसी सही डॉक्यूमेंट के अवैध रूप से रह रहा है, उसे राज्य में नहीं रहने दें.
एक्टर सैफ अली खान के घर पर हुई दर्दनाक घटना बहुत ही परेशान करने वाली और चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि मुंबई शहर को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए पूरे राज्य में रह रहे ऐसे बांग्लादेशी, जो अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, उन सभी प्रवासियों का ऑडिट किया जाना बेहद आवश्यक है.
I have written to Maharashtra CM @Dev_Fadnavis Ji, urging a thorough audit of illegal Bangladeshi immigrants across the state. Ive also recommended strict action against staffing agencies that fail to verify documents before placing individuals in jobs.
The recent tragedy pic.twitter.com/9ICQqDBpSc
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) January 21, 2025
जॉब देने से पहले नहीं कराते हैं वेरीफिकेशन
राज्यसभा सांसद देवड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट भी सीएम को लिखा हुआ पत्र पोस्ट किया. उन्होंने महाराष्ट्र की सुरक्षा पर प्राथमिकता देने पर जो दिया. उन्होंने उन एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की जो लोगों को आसानी से नौकरी दे देते हैं और नौकरी देने के पहले उनका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन नहीं करते हैं.
जांच अधिकारी को बदला गया
सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में इलाज के बाद अब अपने घर आ चुके हैं. वहीं सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से किए गए हमले के मामले में लगातार जांच जारी है. इसी बीच इस केस का जांच करने वाले अधिकारी को बदल दिया गया है. अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़ जो इस केस की जांच कर रहे थे, अब उनकी जगह पर ये जिम्मेदारी अजय लिंगानुरकर को सौंप दी गई है. इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी के बांग्लादेश के तार जुड़े होने के कारण केस के हर छोटे-बड़े पहलू पर नजर रखी जा रही है.